सलमान खान नहीं कर रहे किसी फिल्म की कास्टिंग, अफवाह फैलाने वालों पर लेंगे लीगल एक्शन
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का गुस्सा किसी से छिपा नहीं है। वह अगर अपने फैंस पर दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं तो वहीं गलत चीज पर होने पर अपनी नाराजगी जाहिर करने से कतराते नहीं है। अब एक बार फिर से कुछ ऐसा हो गया है जिसकी वजह से सलमान काफी नाराज हो गए हैं। दरअसल, कुछ दिनों से अफवाह फैली हुई है कि सलमान खान अपनी अगली के लिए कास्टिंग कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।
सलमान खान को लेकर फैली थी ऐसी अफवाह
दावा किया जा रहा था कि कई लोगों को सलमान खान फिल्म्स से इस सिलसिले में मैसेज भी आए हैं। ऐसे में कहा जाने लगा कि सलमान लॉकडाउन में भी अपनी अगली फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हालांकि, अब खुद सलमान ने इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। इसी के साथ उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि उनके नाम से इस तरह की अफवाहें फैला वालों के खिलाफ वह सख्त कार्रवाई करेंगे।
अफवाह फैलाने वालों को सलमान खान की चेतावनी
सलमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'न तो मैं और न ही सलमान खान फिल्म्स इस समय किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। हमने भविष्य में बनने वाली अपनी किसी भी फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट नहीं रखा।' उन्होंने आगे लिखा, 'कृपया किसी भी मेल या मैसेज पर ध्यान न दें। अगर कोई संस्थान SKF या मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।'
सलमान खान का मुंहतोड़ जवाब
लॉकडाउन में रिलीज हुए सलमान के गाने
गौरतलब है कि सलमान खान इस समय पनवेल में अपने फार्महाउस में हैं। यहां उनके साथ जैकलिन फर्नांडिज, यूलिया वेंतूर सहित उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और उनके बच्चे भी मौजूद हैं। सलमान ने इस लॉकडाउन के वक्त भी दो गाने 'प्यार करोना' और 'तेरे बिना' रिलीज कर दिया है। उनके यह दोनों ही गाने ही सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। 'तेरे बिना' में सलमान के साथ जैकलीन भी नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में नजर आने वाले हैं सलमान
सलमान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछले काफी वक्त से वह अपनी आगामी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी उनकी इस फिल्म फिल्म की शूटिंग भी लॉकडाउन के कारण रुक गई है। हालात सामान्य होते ही इस पर फिर से काम शुरु होगा। इसके अलावा उन्हें जल्द ही 'कभी ईद कभी दिवाली' में भी देखा जाएगा। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।