अगली खबर

सलमान खान को धमकी मामले में पुलिस का खुलासा, ब्रिटेन से है ईमेल का कनेक्शन
लेखन
दीक्षा शर्मा
Mar 23, 2023
03:28 pm
क्या है खबर?
सलमान खान को हाल ही में गोल्डी बराड़ की तरफ से एक धमकी भरा मेल मिला था, जिसके बाद अभिनेता के घर पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया।
अब इस मामले से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में नया खुलासा किया है।
दरअसल, पुलिस को इस ईमेल का कनेक्शन ब्रिटेन से मिला है। हालांकि, जिस ईमेल के जरिए सलमान को मेल भेजा गया था, उसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई।
सलमान
सलमान के घर के बाहर बढ़ी पुलिस की गश्त
सलमान को गोल्डी बराड़ की तरफ से मिले धमकी भरे ईमेल की मुंबई पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
यह मेल UK में एक मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है। पुलिस अब उस व्यक्ति का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिसके नाम पर नंबर दर्ज है।
सलमान को मेल मिलने के बाद अभिनेता के घर के बाहर पुलिस की गश्त बढ़ गई है और लोगों के अपार्टमेंट के सामने खड़े होने पर रोक लगा दी गई है।