Page Loader
सलमान खान ने ले लिया अपनी अगली फिल्म पर फैसला, नहीं आ रही 'बजरंगी भाईजान 2'
सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म के लिए कसी कमर

सलमान खान ने ले लिया अपनी अगली फिल्म पर फैसला, नहीं आ रही 'बजरंगी भाईजान 2'

May 17, 2025
04:19 pm

क्या है खबर?

सलमान खान पिछली बार फिल्म 'सिकंदर' में नजर आए थे, लेकिन न तो उनकी इस फिल्म की कहानी दर्शकाें को पसंद आई और ना ही सलमान ने दर्शकों का दिल जीता। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद से सलमान कई निर्माताओं से मुलाकात कर रहे थे और अपनी अगली फिल्म को लेकर बहुत सोच-विचार कर रहे थे। अब खबर है कि उन्होंने फिल्म काे हरी झंडी दे दी है और शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है

बातचीत

पिछले 3 महीने से स्क्रिप्ट का चयन करने में व्यस्त थे सलमान

पिछले 3 महीनों से सलमान अपनी अगली फिल्म के लिए निर्माताओं से बातचीत कर रहे थे। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट और उनके पनवेल फार्महाउस में खूब चहल-पहल रही। स्क्रिप्ट को लेकर निर्देशकों का सलमान के घर आना-जाना लगा रहा। अली अब्बास जफर से लेकर राज शांडिल्य, सिद्धार्थ आनंद, राजकुमार पेरियासामी, अनीस बज्मी, कृष आहिर और कबीर खान जैसे निर्देशकों से उनकी बातचीत जारी थी, लेकिन अपूर्व लाखिया की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी सलमान के दिल में घर कर गई।

शूटिंग

सलमान जुलाई में शुरू करने वाले हैं शूटिंग

पिंकविला के मुताबिक, सलमान ने गलवान घाटी 2020 संघर्ष पर आधारित एक वॉर-ड्रामा फिल्म को अपनी अगली फिल्म के रूप में चुन लिया है, जिसे अपूर्व लाखिया निर्देशित करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सलमान एक आर्मी अफसर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अभिनेता निर्देशक के साथ इसी साल जुलाई में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। यह फिल्म लेखक शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब 'इंडियाज मोस्ट फीयरलेस 3' से प्रेरित है।

कहानी

2 रात की होगी फिल्म की कहानी

फिल्म को लद्दाख और मुंबई में शूट किया जाएगा। ये 70 दिनों का शेड्यूल होगा। इसकी कहानी 2 रात की होगी, लेकिन इसे वास्तविक जगहों और सेट पर पूरे 70 दिनों के लिए शूट किया जाएगा। फिल्म में सलमान के साथ युवा पीढ़ी के 3 सितारे नजर आएंगे। निर्देशक ने लोकेशन की रेकी शुरू भी कर दी है। वह चाहते हैं कि फिल्म का बड़ा हिस्सा असल जगहों पर शूट हो, ताकि जनता को बढ़िया सिनेमाई अनुभव दिया जा सके।

अपडेट

नहीं आएगी 'बजरंगी भाईजान 2' 

सलमान निर्देशक कबीर खान के साथ मिलकर 'बजरंगी भाईजान 2' भी बनाना चाहते हैं. ,लेकिन कबीर इस प्रोजेक्ट से बच रहे हैं। वह बजरंगी भाईजान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी जगह कबीर ने सलमान को एक ओरिजनल स्क्रिप्ट सुनाई है, जिसमें सलमान का अब तक का सबसे शानदार किरदार होने वाला है, लेकिन अभिनेता ने अभी इस फिल्म के लिए अपनी रजामंदी नहीं दी है।