Page Loader
'केसरी वीर' की रिलीज पर सलमान खान ने बढ़ाया सूरज पंचोली का हौसला, लिखा- सूरज चमकेगा 
सलमान खान ने बढ़ाया सूरज पंचोली का हौसला (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beingsalmankhan)

'केसरी वीर' की रिलीज पर सलमान खान ने बढ़ाया सूरज पंचोली का हौसला, लिखा- सूरज चमकेगा 

May 23, 2025
11:16 am

क्या है खबर?

सलमान खान ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह 'केसरी वीर' के अभिनेता सूरज पंचोली के साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म की रिलीज पर सलमान, सूरज का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई दिए। अभिनेता ने सूरज को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अभी रात है, सुबह सूरज चमकेगा।' सलमान के इस पोस्ट पर सूरज ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और लिखा, 'मैं आपसे प्यार करता हूं सर।'

केसरी वीर

'केसरी वीर' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे सुनील

सूरज ने सलमान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'हीरो' (2015) से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनकी हीरोइन अथिया शेट्टी थीं। इसके बाद वह 'सैटेलाइट शंकर शंकर' (2019) और 'टाइम टू डांस' (2021) जैसी फिल्मों में नजर आए। 'केसरी वीर' के जरिए सूरज ने करीब 4 साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है। यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो