
'टाइगर 3': सलमान को मिली कैटरीना से 10 गुना ज्यादा रकम, जानिए बाकी कलाकारों की फीस
क्या है खबर?
'टाइगर 3' का इंतजार सलमान खान के प्रशंसक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म से आईं कलाकारों की झलक और ट्रेलर ने इसे लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फिल्म के पहले गाने 'लेके प्रभु का नाम' भी लोगों को पसंद आया, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी।
'टाइगर 3' 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन सिनेमाघरों में आने वाली है।
आइए इससे पहले फिल्म के कलाकारों के फीस के बारें में जानें।
#1
सलमान खान
सलमान की फिल्में भले ही न चलें, लेकिन उनका स्टारडम इतना तगड़ा है कि असल जिंदगी हो या पर्दे पर, प्रशंसक उनकी एक झलक देखने को बेताब रहते हैं।
अब प्रशंसक अविनाश राठौर उर्फ टाइगर को फिर पर्दे पर देखने के लिए उतावले हो रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए सलमान ने सबसे ज्यादा 100 करोड़ रुपये फीस ली है। अपनी स्टार पावर दिखाने के लिए सलमान ने निर्माताओं की खूब जेब ढीली की है।
#2
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ फिर जोया की भूमिका से फिल्म में दर्शकों का दिल जीतती दिखेंगी।
'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त में कैटरीना का किरदार बहुत दमदार है और वह फिल्म में सलमान की तरह ही धांसू एक्शन और स्टंट करती दिखाई देंगी।
सूत्रों के मुताबिक, उन्हें फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये फीस मिली है। अब भले ही कैटरीना का किरदार बड़ा हो या वह फिल्म की हीरोइन हों, लेकिन उन्हें सलमान से 10 गुना कम फीस दी गई है।
#3
इमरान हाशमी
इस फिल्म के खलनायक भी खूब चर्चा में हैं और इनकी चर्चा ट्रेलर रिलीज होने के बाद ज्यादा शुरू हुई।
दरअसल, उससे पहले फिल्म के विलेन यानी इमरान हाशमी की झलक देखने को नहीं मिली थी। बस यह पता था कि वह सलमान संगे दो-दो हाथ करते दिखेंगे, लेकिन ट्रेलर में उनकी बानगी दिखने के बाद फिल्म के खलनायक को लेकर भी दर्शकाें का उत्साह चरम पर है।
चर्चा है कि 'टाइगर 3' में उनकी फीस 2.5 करोड़ रुपये है।
अन्य कलाकार
आशुतोष राणा समेत अन्य कलाकारों की फीस
अभिनेता आशुतोष राणा फिल्म में कर्नल रुथल की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने 60 लाख रुपये फीस ली है। रणवीर शौरी फिर टाइगर के दोस्त गोपी की भूमिका में दिखेंगे, जिसके लिए उन्हें 50 लाख रुपये दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेवती को 35 लाख रुपये तो रिद्धि डोगरा ने 30 लाखे रुपये लिए हैं। अभिनेता विशाल जेठवा की फीस 20 लाख रुपये है।
उधर शाहरुख खान की फीस को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।