ये हैं भारत के सबसे महंगे टीवी शो, एक बन गया छोटे पर्दे का 'बाहुबली'
एक ओर जहां भारत में फिल्मों की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलती है, वहीं टीवी धारावाहिकों को लेकर भी दर्शक कुछ कम उत्साहित नहीं रहते। कुछ की कहानियां दिल जीत लेती हैं तो कुछ के सितारे। छोटा पर्दा मनोरंजन का बड़ा माध्यम है। तभी तो निर्माता भी बड़े दांव लगाने से परहेज नहीं करते। बहरहाल, आज हम आपको उन भारतीय टीवी धारावाहिकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें बनाने में मोटी रकम खर्च हुई।
'राम सिया के लव कुश'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राम सिया के लव कुश' को बनाने में कुल 650 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इससे पहले ऐसा कोई शो नहीं था, जिसके लिए निर्माताओं ने इतने पैसे खर्च किए हों। इस वजह से इसकी तुलना अक्सर एसएस राजामौली की 'बाहुबली' सीरीज से की जाती थी। बता दें कि भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' का भी बजट 600 करोड़ रुपये है, जो इस टीवी शो की रकम से कम है।
'पोरस' और 'सूर्यपुत्र कर्ण'
उधर बड़े बजट में बने दूसरा सबसे महंगा शो है 'पोरस'। जो साल 2017-18 में प्रसारित हुआ था। इसे सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने निर्देशित किया था। 249 एपिसोड वाले इस शो के हीरो अभिनेता लक्ष्य लालवानी थे और इसे बनाने में 500 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। उधर 2015 से 2016 के बीच प्रसारित हुए धारावाहिक 'सूर्यपुत्र कर्ण' को बनाने में 250 करोड़ रुपये का खर्च आया था। अभिनेता गौतम रोडे ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी।
'बिग बॉस' और 'नागिन 6'
सलमान खान की दीवानगी बड़े परदे पर ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी जबरदस्त है। खासकर रियलिटी शो 'बिग बॉस' और सलमान तो एक-दूसरे के पूरक हो चले हैं। सलमान के बिना दर्शकों को इस शो को देखने में मजा नहीं आता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस' को बनाने में करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च आता है। उधर तेजस्वी प्रकाश अभिनीत नागिन 6 को बनाने में निर्माताओं ने 130 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
'महाभारत' और 'राधे कृष्ण'
'महाभारत' को 100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। इसकी मार्केटिंग पर भी निर्माताओं ने खूब पैसा लगाया था। 2008 के अंत में इस शो पर काम करना शुरू किया गया था। इसे बनते-बनते 5 साल लग गए और आखिरकार 2013 में 'महाभारत' दर्शकों के बीच आया। सिद्धार्थ कुमार तिवारी इस शो के निर्देशक थे। दूसरी ओर सिद्धार्थ के ही निर्देशन में बने दूसरे शो 'राधा कृष्ण' पर 150 करोड़ रुपये का खर्च आया था।