
सलमान खान अब लॉरेंस बिश्नाेई की धमकियों के बीच जाएंगे दुबई, 'दबंग टूर' का किया ऐलान
क्या है खबर?
सलमान खान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बावजूद इसके वह फिलहाल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग भी जारी रखने वाले हैं।
उधर अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने 'दबंग रीलोडेड टूर' का ऐलान भी कर दिया है, जिसके बाद उनके प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं।
ऐलान
सलमान ने की ये घोषणा
दबंग रिलोडेड टूर की जानकारी देते हुए इसका एक पोस्टर सलमान ने सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, 'दुबई दबंग टूर के लिए तैयार हो जाओ, जो 7 दिसंबर, 2024 को होने जा रहा है।'
इस टूर में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल नजर आएंगी, जिनकी झलक पोस्टर में भी दिख रही है।
जॉर्डी पटेल ने सलमान का यह टूर आयोजित किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सलमान का पोस्ट
DUBAI get ready for DA-BANGG THE TOUR - RELOADED on 7th December 2024#SonakshiSinha @Asli_Jacqueline @DishPatani @tamannaahspeaks @PDdancing @ManishPaul03 @WhoSunilGrover @GillAastha @patel_jordy @theJAEvents @SohailKhan #AdilJagmagia #SohailKhanEntertainment
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 27, 2024
🎟 Tickets are… pic.twitter.com/H4saVX4gDp
फिक्र
प्रशंसकों को सताने लगी सलमान की चिंता
पोस्टर के मुताबिक यह शो 4 घंटे तक चलेगा, जिसमें नॉन स्टॉप डांस, म्यूजिक और खूब मस्ती होगी। सलमान के इस ऐलान के बाद उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। हालांकि, कुछ को उनकी सुरक्षा की चिंता भीा सता रही है।
बता दें कि सलमान के करीबी दोस्त और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली, जिसके बाद सलमान को लॉरेंस की तरफ से मौत की धमकियां भी मिलीं।
कारण
पिछले कई सालों से सलमान और उनके परिवार के पीछे पड़ा है बिश्नोई गैंग
पिछले कई सालों से बिश्नोई गैंग सलमान और उनके परिवार पर हमला करने की फिराक में है। बिश्नोई और भारत-कनाडा से वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कई दफा सलमान को मारने का ऐलान किया है।
मुंबई में सलमान पर हमले के लिए अपने शूटर भेजे थे। लॉरेंस का खास गैंगस्टर संपत नेहरा 2018 में गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी करने आया था। हालांकि, हमले को अंजाम देने से पहले हरियाणा पुलिस ने नेहरा को गिरफ्तार कर लिया था।
विवाद
सलमान और लॉरेंस के बीच विवाद की वजह क्या है?
1998 से सलमान और लॉरेंस के बीच का विवाद चल रहा है। उसी साल अभिनेता का नाम काले हिरण शिकार मामले में आया था। तभी से बिश्नोई समाज के बीच सलमान का विरोध जारी है।
लॉरेंस के मुताबिक, उनके समाज में हिरण को भगवान समान मानते हैं। काले हिरण की पूजा होती है। जब सलमान का नाम काले हिरण शिकार मामले में आया तो लॉरेंस ने सलमान को धमकी देनी शुरू कर दी।