सलमान खान की 'सिकंदर' का नया गाना 'बम बम भोले' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
जब से 'सिकंदर' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। वे फिल्म के हर छोटे-बड़े अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के हीरो सलमान खान हैं।
अब निर्माताओं ने 'सिकंदर' का दूसरा गाना 'बम बम भोले' जारी कर दिया है, जिसे शान, देव नेगी और अंतरा मित्रा ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल समीर ने लिखे हैं। प्रीतम ने गाने को संगीत दिया है।
सिकंदर
फिल्म में नजर आएंगे य कलाकार
'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
इस फिल्म में प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गई हैं।
इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
फीस
सलमान को मिले 120 करोड़ रुपये
सलमान ने 'सिकंदर' बनने के लिए निर्माताओं से 120 करोड़ रुपये लिए हैं। इसमें वह धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे, जिसके लिए उन्होंने अच्छी-खासी ट्रेनिंग ली है। फिल्म में उनका एक हवाई एक्शन सीन भी देखने को मिलेगा।
'सिकंदर' के लिए रश्मिका को 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। प्रतीक को इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपये में साइन किया गया है।
उधर, सत्यराज ने 50 लाख रुपये में फिल्म के लिए हामी भरी है।