
अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग: खान तिकड़ी के डांस से दीपिका-रणवीर के डांडिया तक, इन्होंने लूटी महफिल
क्या है खबर?
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी के लिए गुजरात के जामनगर में सितारों का मेला लगा है।
1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले इस समारोह के पहले दिन पॉप स्टार रिहाना ने समा बांधा तो दूसरे दिन (2 मार्च) की शाम को बॉलीवुड सितारों ने शानदार बना दिया।
एक ओर सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान 'नाटू नाटू ' पर थिरकते नजर आए तो बाकी सितारों ने भी यहां रंग जमाया।
#1
एक साथ मंच पर पहुंचे शाहरुख, आमिर और सलमान
अनंत और राधिका के लिए शाहरुख, आमिर और सलमान एक साथ मंच पर आए और 'RRR' फिल्म के गाने 'नाटू नाटू ' पर डांस करते दिखे।
पहले तीनों खान ने 'नाटू नाटू ' के डांस को कॉपी किया तो बाद में उन्होंने अपने-अपने डांस का तड़का शानदार परफॉर्मेंस से लगाया।
सलमान 'जीने के हैं चार दिन' वाला तौलिए के साथ अपना डांस करते दिखे तो आमिर ने 'मस्ती की पाठशाला' का हुक स्टेप किया, वहीं शाहरुख 'छैंया छैंया' पर थिरके।
जानकारी
शाहरुख ने लगाया जय श्री राम का जयकारा
शाहरुख अपनी परफॉर्मेंस के अलावा प्री-वेडिंग समारोह को होस्ट करते भी नजर आए। उन्होंने 'जय श्रीराम' के जयकारे के साथ लोगों का स्वागत किया और दुल्हा-दुल्हन के लिए दुआ मांगी। इसके साथ ही उन्होंने अंबानी परिवार की महिलाओं को देवी भी कहा।
ट्विटर पोस्ट
देखिए कैसे एक साथ थिरके तीनों खान
Finally After An Ages This Trio Came Together 😭🔥 The Emperors Of Indian Cinema 💥 #SalmanKhan #ShahRukhKhan #AamirKhan THE KHANS 👑 pic.twitter.com/WhoRhMf3tl
— SAHIL SHEIKH (@SahilSheikhSK) March 3, 2024
#2
जाह्नवी, खुशी, अनन्या और सारा ने भी लगाए ठुमके
प्री-वेडिंग समारोह कको यादगार बनाने में अनन्या पांडे, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी।
चारों अभिनेत्रियां करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के गाने 'बोले चूड़ियां' पर ठुमके लगाती नजर आईं।
मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी अभिनेत्रियों का साथ दिया और वह भी उनके साथ जमकर नाचे।
सोशल मीडिया पर इन पांचों सितारों का डांस वायरल हो रहा है, जिसे लोग भी पसंद कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए अभिनेत्रियों का शानदार डांस
#JanhviKapoor has so much grace!! I love, love the way she dances! Poori heroine wali ada hai. #SaraAliKhan also dances very well. #AnanyaPanday has become MUCH better. Hopefully, Khushi will evolve into a better dancer too. pic.twitter.com/cZykMH0aD9
— MoviesObsessed (@ObsessedMovies) March 2, 2024
#3
दीपिका और रणवीर के डांडिया ने भी खींचा ध्यान
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में ऐलान किया है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं। इस खबर के बाद से ही प्रशंसक काफी खुश हैं तो अब दोनों अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में डांडिया करते नजर आए।
रणवीर और दीपिका ने अभिनेता की 2015 में आई फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्लां गूड़ियां' पर भी डांस किया। रणवीर काले और नीले रंग की शेरवानी में नजर आए तो दीपिका गोल्डन लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए दीपिका-रणवीर का डांडिया
Dandiya Raas by Deepika and Ranveer Singh at Anant Ambani-Radhika Merchant pre wedding 😆 pic.twitter.com/N5x1hJPAss
— Team DP Malaysia (@TeamDeepikaMY_) March 2, 2024
ट्विटर पोस्ट
रणवीर-दीपिका ने मंच पर किया धमाका
performing on stage 👼🏻✨ #AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/YlVm10Ncpd
— pixie (@sapphiirepixie) March 2, 2024
#4
दिलजीत दोसांझ और अक्षय ने भी बांधा समा
पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने कई शानदार गानों के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन में माहौल बना दिया।
ऐसे में सितारे भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। शाहरुख, सुहाना खान, करीना कपूर, सैफ अली खान और अनन्या जहां दिलजीत के साथ स्टेज पर थिरके तो विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी परफॉर्मेंस का आनंद लेते दिखे।
इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी मशहूर पंजाबी गाने 'गुड़ नाल इश्क मीठा' को गाकर समा बांध दिया।
ट्विटर पोस्ट
दिलजीत की धमाकेदार परफॉर्मेंस यहां देखिए
King Khan grooves to Diljit Dosanjh’s songs on the stage with Suhana Khan, Ananya Panday at the pre wedding celebration of Anant Ambani. #ShahRukhKhan #DiljitDosanjh #SuhanaKhan #AnanyaPanday #AnantAmbani #AnantRadhika #RadhikaMerchant #AmbaniPreWedding pic.twitter.com/wJ2zum1AVn
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) March 2, 2024