सलमान खान और उनके भांजे का गाना 'यू आर माइन' जारी, अभिनेता ने लगाए सुर
अभिनेता सलमान खान अक्सर अपनी आगामी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते हैं। एक्टिंग के अलावा उन्हें गायकी में भी काफी दिलचस्पी है। पिछले कुछ दिनों से वह अपने नए गाने 'यू आर माइन' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। यह गाना इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए सलमान ने पहली बार अपने भांजे अग्नि अग्निहोत्री के साथ काम किया है। अब सलमान ने 'यू आर माइन' गाना जारी कर दिया है।
अग्नि ने किया गाने में रैप
'यू आर माइन' गाने को सलमान ने अपनी आवाज दी है। अग्नि ने इस गाने में रैप किया है। इसके बोल सलमान ने संजीव चतुर्वेदी के साथ मिलकर लिखे हैं। विशाल मिश्रा ने इसको कंपोज किया है। बता दें अग्नि ने कुछ दिन पहले अपना पहला गाना 'पार्टी फीवर' रिलीज किया था। इस गाने को अग्नि ने पायल देव के साथ गाया था और इसमें सलमान भी नजर आए थे। इसमें उनका बेहद अलग अवतार देखने को मिला था।