सलमान और आदित्य चोपड़ा ने की 'टाइगर 3' को सबसे महंगी हिंदी फिल्म बनाने की तैयारी
सुपरस्टार सलमान खान काफी समय से अपनी अगली फिल्म और 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की आखिरी किस्त को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब खबर आई है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स से हाथ मिला लिया है। सलमान की इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान और आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को अलग स्तर पर ले जाने की तैयारी में हैं।
मेकर्स ने तैयार किया फिल्म का मेगा बजट
रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने 'टाइगर 3' के लिए 200-250 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। वहीं फीस की बात करें तो सलमान खान मुनाफे के आधार पर अपनी फीस लेते है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए वह 100 करोड़ रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। जबकि फिल्म के प्रिंटस और प्रमोशन में 20-25 करोड़ रुपये का खर्च हो सकता है। ऐसे में फिल्म का कुल बजट 350 करोड़ रुपये होने वाला है।
हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे महंगी फिल्म होगी 'टाइगर 3'
अगर सलमान की इस फिल्म को 350 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा के बजट में बनाकर तैयार किया जाता है तो यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी फिल्म साबित हो जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स इस मेगाबजट को लेकर भी बिल्कुल परेशान नहीं हैं क्योंकि इस बार उन्होंने अपना लक्ष्य तय किया है कि उन्हें बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करना है।
'टाइगर' की पिछली दोनों फ्रेंचाइजी ने किया था रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन
इससे पहले 2012 में 'एक था टाइगर' केवल 75 करोड़ रुपये की लागत में बनाई गई थी। जबकि दुनियाभर में इस फिल्म ने 320 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं दूसरी ओर इसी फ्रेचाइजी 'टाइगर जिंदा है' की अगली कड़ी को 2017 में 210 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 565 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में मेकर्स को तीसरी फिल्म पर भी पूरा भरोसा है।
इंटरनेशनल लेवल पर फिल्म बनाना चाहते हैं आदित्य चोपड़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा इस फिल्म की शूटिंग छह-सात देशों में करने वाले हैं। यह फिल्म इस फ्रेंचाइजी की आखिरी किस्म होगी। इसलिए मेकर्स इसे पिछली दोनों फिल्मों से बेहतर बनाना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि पिछले दो सालों से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर चला है। वहीं इसके स्टंट्स को इंटरनेशनल स्टंट टीम से तैयार करवाया जाएगा। फिल्म में एक्शन के अलाना इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिलेगा।
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं सलमान खान
सलमान खान के फिल्मी करियर की बात करें तो 'टाइगर 3' के अलावा वह पिछले काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा उन्हें 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'किक 2' में भी देखा जाएगा। वहीं, इन सबके अलावा सलमान खान कलर्स चैनल के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' को भी होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं।