'भारत' छोड़ने पर सलमान ने प्रियंका पर फिर कसा तंज, कही ये बड़ी बात
क्या है खबर?
अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।
फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है। फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में कैटरीना कैफ दिखाई देने वाली हैं। मालूम हो इस रोल के लिए पहले प्रियंका को साइन किया गया था, पर एन मौके पर पीसी ने फिल्म छोड़ दी थी।
सलमान और फिल्म की पूरी टीम 'भारत' के प्रमोशन पर जुट गई है।
फिल्म
पीसी पर लगातार कटाक्ष कर रहे हैं सलमान
सलमान ने जब से 'भारत' का प्रमोशन शुरू किया है तब से वह हर इंटरव्यू में प्रियंका पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं।
जहां एक बातचीत में सलमान ने कहा था, कैटरीना को उनके करियर का बेस्ट रोल देने के लिए धन्यवाद प्रियंका!
वहीं, दूसरी बातचीत में उन्होंने कहा था, 'भारत' जैसी फिल्म में काम करने के लिए लोग अपने पति को छोड़ देंगे, लेकिन पीसी ने निक से शादी के लिए फिल्म छोड़ दी।
बयान
पीसी पर सलमान ने एक बार फिर कसा तंज
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान ने एक बार फिर प्रियंका पर फिल्म छोड़ने को लेकर तंज कसा है।
सलमान ने कहा, चूंकि प्रियंका को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी तो ऐसे में कम से कम वह इसका प्रमोशन तो कर ही सकती हैं।
इस साक्षात्कार के दौरान कैटरीना से फिल्म में उनके रोल को लेकर भी बात की गई।
बता दें कि फिल्म में कैटरीना के रोल का नाम कुमुद है।
बयान
कैटरीना ने रोल को लेकर कहा ये
रोल के सवाल पर कैटरीना ने कहा, 'जब ये रोल लिखा गया, तब मैं वहां नहीं थी।' इसी बीच सलमान ने कहा, वहां प्रियंका चोपड़ा थीं, जो कोशिश कर रही थीं....' लेकिन कटरीना ने सलमान को रोकते हुए कहा, रिलेक्स, रिलेक्स'।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'भारत' के प्रमोशन के दौरान कैटरीना और सलमान
निशाना
प्रोफेशनल लाइफ को पर्सनल के ऊपर चुनने को लेकर भी कसा तंज
इसके बाद सलमान ने कहा, 'थैंक्यू प्रियंका।'
लेकिन सलमान इतनी जल्दी थमने वालों में से कहां, सलमान ने आगे कहा, 'प्रियंका फिल्म में तो नहीं हैं, लेकिन वो प्रमोशन में मदद कर सकती हैं, क्योंकि उन्हें भी फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी।'
इसके अलावा सलमान ने पीसी पर प्रोफेशनल लाइफ के ऊपर पर्सनल लाइफ को चुनने पर भी तंज कसा।
सलमान ने कहा, "प्रियंका ने भारत के ऊपर USA को चुना।"
बयान
सलमान ने कहा ये भी
सलमान ने आगे कहा, "पीसीे ने अपनी जिंदगी में बहुत मेहनत की है। जब उन्हें उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म मिली, तब उन्होंने उस फिल्म को ठुकराकर शादी कर ली। हैट्स ऑफ! ऐसी फिल्मों के लिए लड़कियां अपने पति छोड़ देती हैं।"
पसंद
'भारत' के ट्रेलर को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स
फिल्म की बात करें तो सलमान, 'भारत' में पांच अलग-अलग लुक में दिखाई देने वाले हैं।
इसमें सलमान जवान से लेकर बूढ़े तक के किरदार में दिखाई देंगे।
'भारत' के ट्रेलर और और गानों को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
इसके अब तक कई गानें रिलीज किए जा चुके हैं।
फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्सुकता है। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
तारीख
5 जून, 2019 को रिलीज़ होगी 'भारत'
'भारत' में सलमान-कैटरीना के अलावा दिशा पटानी, तब्बू, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं।
फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया है। अली, इससे पहले सलमान की 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' को डायरेक्ट कर चुके हैं।
फिल्म को अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान अग्निहोत्री, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है।
'भारत' 5 जून, 2019 को रिलीज़ होने वाली है।