सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर आएगी सलमान और चिरंजीवी की 'गॉडफादर'- रिपोर्ट
क्या है खबर?
साउथ अभिनेता चिरंजीवी अपनी तेलुगु फिल्म 'गॉडफादर' को लेकर काफी समय से चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ अभिनेता सलमान खान भी नजर आएंगे।
यह एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसका निर्देशन मोहन राजा कर रहे हैं। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आने वाली है।
इसी बीच फिल्म की OTT रिलीज को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो थिएट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो सकती है।
रिपोर्ट
नेटफ्लिक्स ने हासिल किए फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स
टॉलीवुड डॉट नेट के अनुसार, स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने चिरंजीवी की आगामी फिल्म 'गॉडफादर' के लिए एक डील की है और नेटफ्लिक्स ने फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं।
हालांकि, इस संबंध में स्ट्रीमिंग कंपनी और मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
सोशल मीडिया पर भी 'गॉडफादर' की OTT रिलीज को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं।
अकटलें
फिल्म की रिलीज टलने की चल रही हैं अकटलें
ऐसी भी चर्चा चल रही है कि इस फिल्म को तेलुगु बाजार में अब तक कोई खरीददार (डिस्ट्रीब्यूटर) नहीं मिला। कहा जा रहा है कि डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिलने से फिल्म की रिलीज डेट टल सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स के लिए 85 करोड़ रुपये की कीमत तय की थी, लेकिन अभी तक इसे खरीदने में किसी डिस्ट्रीब्यूटर ने रुचि नहीं दिखाई।
इन्हीं वजहों से फिल्म की रिलीज टलने की बातें हो रही हैं।
कैमियो
'गॉडफादर' में कैमियो करते नजर आएंगे सलमान
'गॉडफादर' में सलमान कैमियो की भूमिका में नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो वह एक डांस नंबर पर थिरकते हुए दिखने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान का रोल 20 मिनट का है।
चिरंजीवी और सलमान पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे। यही वजह है कि इस फिल्म पर देशभर के प्रशंसकों की निगाहें टिकी हैं।
सलमान और चिरंजीवी असल जीवन में भी अच्छे दोस्त माने जाते हैं।
ऑरिजनल फिल्म
'लूसिफर' की तेलुगु रीमेक है 'गॉडफादर'
इस फिल्म में नयनतारा, पुरी जगन्नाध और सत्य देव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। एस थमन ने इस फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है।
'गॉडफादर' हिट मलयालम फिल्म 'लूसिफर' की तेलुगु रीमेक है। इस मलयालम फिल्म में अभिनेता मोहनलाल ने लीड किरदार निभाया था।
इस फिल्म के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशन की शुरुआत की थी। इसमें उन्हें कैमियो की भूमिका में भी देखा गया था।
अब देखना है कि 'गॉडफादर' दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरती है या नहीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स पर आने वाले दिनों में कई अहम प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। 23 सितंबर को 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा 2' इसी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होगी। 'द मिडनाइट क्लब' का प्रसारण 7 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगा। यह एक अमेरिकी हॉरर टीवी सीरीज है।