सलमान अली बने इंडियन आइडल 10 के विजेता, बचपन से गाते थे जागरणों में गाने
क्या है खबर?
सलमान अली ने सबसे ज़्यादा वोट पाकर इंडियन आइडल का 10वां सीज़न जीत लिया है।
सलमान को इनामी राशि के तौर पर Rs. 25 लाख मिले। इसके अलावा उन्हें एक कार भी मिली।
फाइनल राउंड तक सलमान अली, नीलांजना रे, नितिन कुमार, विभोर पराशर और अंकुश भारद्वाज पहुंचे थे।
शो के ग्रैंड फिनाले में 'ज़ीरो' की स्टारकास्ट पहुंची थी। इस दौरान शाहरुख, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने सारे प्रतियोगियों की हौसला अफजाई भी की।
हरियाणा
हरियाणा के रहने वाले हैं सलमान
सलमान अली हरियाणा के नूंह के रहने वाले हैं।
सलमान का परिवार मिरासी समाज से हैं, जो गाने-बजाने का काम करता है। इसलिए सलमान में गायकी की प्रतिभा बचपन से ही थी।
सलमान ने पांच साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। सलमान बचपन में जागरणों में भी गाते थे। सलमान ने गायक उस्ताद इकबाल हुसैन से गायकी के हुनर की बारीकियां सीखी।
सलमान के पिता का कहना है कि उनको बेटे की काबलियत पर गर्व है।
ट्विटर पोस्ट
सलमान ने जीता इंडियन आइडल के दसवें सीज़न का खिताब
Congratulations Salman Ali @Salmanaliidol for Winning The Indian Idol 10 Title. Wish you all the best for your future endeavors. 🎶🎵🎼#IndianIdolGrandFinale #indianidol #IndianIdol10 #indianidol2018 #IndianIdolwinner 🎶🎵🎉🎆 #SalmanAli pic.twitter.com/kDznt5c66h
— Javed Ali (@javedali4u) December 23, 2018
अंकुश भारद्वाज
फर्स्ट रनर अप रहे अंकुश भारद्वाज
इंडियन आइडल के फर्स्ट रनर अप अंकुश भारद्वाज रहे और तीसरे स्थान पर नीलांजना रे रहीं।
फिनाले पर म्यूज़िक जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थीं। इनमें प्यारेलाल जी, बप्पी लाहिड़ी, के अलावा कई और सेलेब्रिटीज़ भी शामिल थे।
अगले शनिवार यानी 29 दिसंबर से इंडियन आइडल की जगह 'द कपिल शर्मा शो' लेगा। कॉमेडियन कीकू शारदा शो के प्रमोशन के लिए इंडियन आइडल के फिनाले में पहुंचे थे। कीकू शो के नए प्रोमो में भी नज़र आ रहें हैं।
अनु मलिक
अनु मलिक को बीच में छोड़ना पड़ा था शो
सलमान 2010-11 में ज़ी टीवी के मशहूर प्रोग्राम 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' में रनर अप रह चुके हैं।
इंडियन आइडल का ये सीज़न सात जुलाई को शुरू हुआ था।
10वें सीज़न का चर्चा में रहने का एक कारण अनु मलिक भी थे। गौरतलब है कि अनु को बीच में ही शो छोड़कर जाना पड़ा था, क्योंकि उन पर #MeToo के तहत कई संगीन आरोप लगे थे। शो में उनकी जगह जावेद अली ने ली थी।