अमिताभ बच्चन को अब रिटायर हो जाना चाहिए- सलीम खान
सलमान खान के पिता और जाने-माने राइटर सलीम खान ने बीते दिन यानी 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसी बात कही, जो बिग बी के प्रशंसकों को निराश कर सकती है। सलीम खान ने कहा कि अब अमिताभ बच्चन को एक्टिंग से संन्यास ले लेना चाहिए। उनका यह बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सलीम ने आखिर ऐसा क्यों कहा, आइए जानते हैं।
सलीम ने अमिताभ को दी आराम करने की सलाह
दैनिक भास्कर से सलीम खान ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन को अब रिटायर हो जाना चाहिए। उन्हें जो कुछ भी हासिल करना था, वो सब वह कर चुके हैं। अब उन्हें अपनी जिंदगी के कुछ साल अपने लिए भी रखने चाहिए।" उन्होंने कहा, "अमिताभ ने पेशेवर रूप से शानदार पारी खेली है। उन्होंने अच्छा काम किया है, इसलिए अब उन्हें खुद को इस दौड़ से दूर कर लेना चाहिए और आराम करना चाहिए।"
अमिताभ को सलीम ने दिया अपना उदाहरण
सलीम ने कहा, "रिटायरमेंट की व्यवस्था इसलिए तो थी कि आदमी कुछ साल अपनी मर्जी के मुताबिक सिर्फ अपने लिए ही जी ले। शुरू की जिंदगी पढ़ने और कुछ बनने में गुजर जाती है। सीखने में वक्त निकल जाता है। उसके बाद बीवी-बच्चों की जिम्मेदारी होती है।" उन्होंने कहा, "जैसे आज मेरी भी एक बहुत छोटी, लेकिन बहुत अलग सी दुनिया है। मेरे साथ जो लोग वॉक पर जाते हैं, वे फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखते।"
आज अमिताभ जैसे अभिनेता के लिए कहानियां नहीं बचीं- सलीम
सलीम खान ने आगे कहा, "अब अमिताभ जैसे अभिनेता के लिए कोई कहानी नहीं है। हमारी फिल्मों ने तकनीक, संगीत और एक्शन में तो काफी सुधार कर लिया है, लेकिन हमारे पास अच्छी कहानियां नहीं बची हैं।"
अमिताभ ने 'जंजीर' में क्यों ली धर्मेंद्र की जगह?
एंग्री यंग मैन की भूमिका पर सलीम खान ने बताया, फिल्म 'जंजीर' के लिए हमारी पहली पसंद धर्मेंद्र थे, लेकिन अमिताभ ने खुद को साबित किया। हमें ऐसा एंग्री यंग मैन चाहिए था, जिसकी खास पर्सनैलिटी हो, अच्छी आवाज हो और बहुत अच्छा एक्टर हो। उन्होंने कहा, "अमिताभ की उससे पहले 11 फिल्में फ्लॉप रही थीं, लेकिन उसमें कसूर उनका नहीं था। उनके लिए अच्छी कहानियां लिखी ही नहीं गई थीं। हालांकि, 'जंजीर' के बाद वह सेट हो गए थे।"
सलीम और अमिताभ ने इन फिल्मों में किया साथ काम
बता दें कि सलीम खान और अमिताभ बच्चन ने पहली बार 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'जंजीर' में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों 'शोले', 'दीवार', त्रिशूल, 'काला पत्थर', 'दोस्ताना' और 'डॉन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए साथ आए।