अरबाज खान की दूसरी शादी पर पिता सलीम खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये गुनाह नहीं
अरबाज खान ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह कर लिया है। यह शादी अभिनेता की बहन अर्पिता खान के मुंबई स्थित घर पर हुई, जिसमें उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अरबाज और शूरा ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी है तो अब पिता सलीम खान ने दोनों की शादी पर बात की। सलीम का कहना है कि उनका शादी करना कोई गुनाह नहीं है और उनके फैसले से सब खुश हैं।
मेरी अनुमति की आवश्यकता नहीं- सलीम
न्यूज 18 से बातचीत में सलीम ने कहा, "उन्होंने शादी करने का फैसला किया। मेरे हिसाब से ये कोई गुनाह नहीं है। मैं उनके लिए खुश हूं और मैंने दूल्हा-दुल्हन को अपना आशीर्वाद दिया।" जब उनसे पूछा गया कि क्या शादी के संबंध में कोई बातचीत हुई थी तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता चर्चा की जरूरत थी। वह अपने निर्णय खुद ले सकते हैं। मेरी अनुमति की आवश्यकता नहीं। अगर वह खुश हैं तो कोई बात मायने नहीं रखती।"
अरबाज ने दी थी शादी करने की जानकारी
सलीम बताते हैं कि अरबाज ने उसने बस इतना कहा था कि वह शादी करने जा रहे हैं और उन्हें यह ठीक लगा। वह मानते हैं कि किसी के जीवन में हस्तक्षेप न करना ही बेहतर होता है क्योंकि इससे समस्याएं पैदा होती हैं। शादी के बारे में सलीम ने बताया कि अरबाज ने परिवार के साथ-साथ अपने केवल करीबी दोस्तों को बुलाया था। यह बहुत ही निजी समारोह था, जिसमें मौजूद सभी लोग इस जोड़े के लिए खुश थे।
इस फिल्म से सेट पर मिले थे अरबाज और शूरा
शूरा पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं और छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक के सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। शूरा ने रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और गायिका तुलसी कुमार के साथ भी काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूरा और अरबाज की मुलाकात फिल्म 'पटना शुक्ला' की शूटिंग के दौरान सेट हुई थी। यहां दोनों की दोस्ती हुई और अब वे शादी के बंधन में बंध गए। अरबाज के ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी।
अरबाज का हो चुका तलाक
अरबाज ने 1998 में मलाइका अरोड़ा से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 2017 में टूट गया। दोनों का एक बेटा अरहान है, जो पिता की शादी में परिवार के साथ नजर आया था। मलाइका से तलाक के बाद अरबाज ने मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट किया। दोनों 2019 से साथ में थे, लेकिन हाल ही में जॉर्जिया ने अरबाज के साथ ब्रेकअप की पुष्टि कर दी। जॉर्जिया का कहना था कि वे दोनों सिर्फ अच्छा दोस्त हैं।