कन्नड़ फिल्म 'उग्रम' का रीमेक नहीं है प्रभास की 'सालार', निर्माता विजय किरागांदुर ने किया दावा
क्या है खबर?
प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सालार- पार्ट वन: सीजफायर' को लेकर चर्चा में हैं।
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि 'सालार' साल 2014 में आई कन्नड़ फिल्म 'उग्रम' की रीमेक है। इसका निर्देशन भी प्रशांत नील ने किया था। हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
निर्माता विजय किरागांदुर ने बताया कि 'सालार' फिल्म 'उग्रम' का रीमेक नहीं है।
बयान
विजय किरागांदुर ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, विजय ने कहा, "प्रशांत ने 'उग्रम' और 'KGF' बनाई हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर काफी प्यार मिला। वह जानते हैं कि हर बार कुछ अलग कैसे बनाया जाता है। 'सालार' के रीमेक होने की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।"
बता दें, 'उग्रम' एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो एक लड़की को मारने की फिराक में गुंडों से उसे बचाने की कोशिश करता है।
इसमें श्रीमुरली और तिलक शेखर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
सालार
22 दिसंबर को सिनेमाघरों का रुख करेगी 'सालार'
'सालार' में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, श्रिया रेड्ड और माइम गोपी भी नजर आएंगे।
इसके अलावा 'गदर 2' की अभिनेत्री सिमरत कौर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
प्रभास की यह फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से होगा, जो 21 दिसंबर को रिलीज होगी।