डिज्नी+ हॉटस्टार पर हिंदी भाषा में रिलीज होगी प्रभास की 'सालार', जानिए कब
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद प्रभास की फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है।
यह फिल्म अभी तक तमिल, तेलुगु, मलयालम और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हुई है, लेकिन 'सालार' को हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है।
हिंदी पट्टी के दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
'सालार' हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर नहीं, बल्कि डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
सालार
16 फरवरी से होगा फिल्म का प्रीमियर
'सालार' का प्रीमियर 16 फरवरी से डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा।
OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'तुमने बुलाया और सालार चला आया।'
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार' में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं।
'सालार' की कहानी दो दोस्तों वर्धराज (पृथ्वीराज) और देवा (प्रभास) की है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 403.85 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Tumne bulaya aur Salaar chala aaya 😎 #SalaarInHindi streaming from 16th Feb.#Salaar #SalaarOnHotstar pic.twitter.com/few5IFwQyA
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) February 9, 2024