बॉक्स ऑफिस: प्रभास की 'सालार' दुनियाभर में बनी 500 करोड़ी, जानें छठे दिन का कारोबार
प्रभास की 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' 22 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो इससे पहले 'KGF' जैसी सुपरहिट फ्रैंचाइजी दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। फिल्म ने अब तक कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद कामकाजी दिनों में भी इस फिल्म का टिकट खिड़की पर जलवा बरकरार है।
भारत में 300 करोड़ रुपये की ओर कमाई
'सालार' की कमाई के छठे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो गिरावट देखने को मिली है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 17 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 297.40 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की कमाई 300 करोड़ रुपये की ओर है। यह फिल्म काल्पनिक शहर खानसार पर आधारित है और दो दोस्तों (प्रभास और सुकुमारन) पर केंद्रित है।
'सालार' का दुनियाभर में बजा डंका
'सालार' का देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में डंका बज रहा है। दुनियाभर में यह फिल्म 500 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसी के साथ 'पठान', 'जवान', 'जेलर', 'एनिमल' और 'लियो' के बाद 'सालार' वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली 2023 की छठी भारतीय फिल्म बन गई है। 'सालार' में पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका है। श्रुति हासन और जगपति बाबू भी इसका अहम हिस्सा हैं।