बॉक्स ऑफिस: 'सालार' का शानदार प्रदर्शन जारी, भारत में 400 करोड़ रुपये की ओर कमाई
क्या है खबर?
प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सालार: पार्ट 1 सीजफायर' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।
दो दोस्तों के इर्द गिर्द बुनी गई यह कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है।
यही वजह है कि एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
वीकेंड पर धुआंधार कमाई के बाद 'सालार' कामकाजी दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है।
बॉक्स ऑफिस
18वें दिन 'सालार' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
अब 'सालार' की कमाई के 18वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें मामूली गिरावट देखने को मिली है।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे सोमवार सभी भाषाओं को मिलाकर 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 395.50 करोड़ रुपये हो गया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की कमाई 400 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में 687 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।
सालार
'सालार' की टीम ने मनाया फिल्म की सफलता का जश्न
'सालार' में प्रभास और सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं।
निर्माताओं ने 'सालार' के अंत में इसकी दूसरी किस्त 'सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्वम' का ऐलान कर दिया है।
हाल ही में प्रभास ने खुलासा किया कि 'सालार 2' की स्क्रिप्ट तैयार है और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
8 जनवरी को 'सालार' की पूरी टीम ने फिल्म की सफलता का जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए जश्न की तस्वीरें
The blockbuster success calls for a BLOCKBUSTER CELEBRATION! 💥 #SalaarBoxOfficeStorm #RecordBreakingSalaar #SalaarRulingBoxOffice #SalaarCeaseFire #Salaar #Prabhas #PrashanthNeel @PrithviOfficial @shrutihaasan @VKiragandur @hombalefilms @ChaluveG #HombaleMusic @IamJagguBhai… pic.twitter.com/VtusBDbBgJ
— Salaar (@SalaarTheSaga) January 8, 2024