बॉक्स ऑफिस: प्रभास की 'सालार' की कमाई की रफ्तार हुई धीमी, 13वें दिन ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
'डंकी' से भिड़ंत के बावजूद प्रभास की फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
पिछले साल 22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है।
इस फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड बनाए हैं और यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है।
वीकेंड पर धुआंधार कमाई करने के बाद अब 'सालार' की कमाई की रफ्तार धीमी हो गई है।
बॉक्स ऑफिस
13वें दिन का कारोबार रहा सबसे कम
अब 'सालार' की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो अब तक का सबसे कम कारोबार है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे बुधवार 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 373.57 करोड़ रुपये हो गया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' की कमाई 380 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 625 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
सालार
जल्द शुरू होगी 'सालार 2' की शूटिंग
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार' में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं। उनकी अदाकारी की भी खूब प्रशंसा हो रही है।
श्रुति हासन और जगपति बाबू भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
निर्माताओं ने 'सालार' के अंत में इसकी दूसरी किस्त 'सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्वम' का ऐलान कर दिया है।
हाल ही में प्रभास ने खुलासा किया कि 'सालार 2' की स्क्रिप्ट तैयार है और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।