
बॉक्स ऑफिस: प्रभास की 'सालार' की कमाई में मामूली बढ़त, जानें 11वें दिन का कारोबार
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।
22 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।
फिल्म की कहानी की भी हर कोई तारीफ कर रहा है।
अब 'सालार' की कमाई के 11वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें बढ़त देखने को मिली।
बॉक्स ऑफिस
दुनियाभर में बज रहा 'सालार' का डंका
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'सालार' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन (दूसरे सोमवार) 15.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 360.77 करोड़ रुपये हो गया है।
'सालार' का दुनियाभर में भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
टिकट खिड़की पर 'सालार' का सामना शाहरुख खान की 'डंकी' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' से हो रहा है।
सालार
'सालार' की दूसरी किस्त पर काम शुरू
'सालार' में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं। उनकी अदाकारी की भी खूब प्रशंसा हो रही है।
श्रुति हासन भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
निर्माताओं ने 'सालार' के अंत में इसकी दूसरी किस्त का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्वम' है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां 'सालार' का अंत हुआ है।
'सालार' 2 दोस्तों की कहानी है, जिनकी जिगरी दोस्ती एक समय बाद कट्टर दुश्मनी में बदल जाती है।