बॉक्स ऑफिस: प्रभास की 'सालार' की कमाई में आया उछाल, जानिए 10वें दिन का कारोबार
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसमें प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है। फिल्म की कहानी की भी हर कोई तारीफ कर रहा है। साउथ के साथ हिंदी दर्शकों से भी 'सालार' को बेशुमार प्यार मिल रहा है। साल के अंतिम दिन (31 दिसंबर) भी फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोला।
10वें दिन की कमाई के आंकड़े आए सामने
अब 'सालार' की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जहां उछाल देखने को मिला है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे रविवार 14.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 344.67 करोड़ रुपये हो गया है। 'सालार' का देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई 600 करोड़ रुपये की ओर है।
निर्माताओं ने किया 'सालार' की दूसरी किस्त का ऐलान
'सालार' में प्रभास और सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन और जगपति बाबू भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी 2 दोस्तों की कहानी है, जिनकी जिगरी दोस्ती एक समय बाद कट्टर दुश्मनी में बदल जाती है। निर्माताओं ने 'सालार' के अंत में फिल्म की दूसरी किस्त का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'सालार: पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम' है। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां 'सालार' का अंत हुआ है।