प्रभास की 'सालार' बनेगी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, सामने आए संभावित आंकड़े
क्या है खबर?
बीते दिन जहां शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज हुई तो आज (22 दिसंबर) प्रभास की 'सालार: पार्ट 1- सीजफायर' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
दोनों ही फिल्मों का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है, लेकिन कमाई के मामले में 'डंकी' ने 'सालार' के आगे घुटने टेक दिए हैं।
'सालार' इस साल की सबसे अधिक एडवांस बुकिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
आइए जानते हैं 'सालार' पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमा सकती है।
बॉक्स ऑफिस
'सालार' पहले दिन कमाएगी 95 करोड़ रुपये
'सालार' ने एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा कारोबार किया था। अनुमान है कि फिल्म पहले दिन अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'सालार' पहले दिन टिकट खिड़की पर सभी भाषाओं में 95 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। इस तरह 'सालार' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी।
वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
सालार
फिल्म 'सालार' के बारे में जान लीजिए
'सालार' का निर्देशन 'KGF' के निर्देशक प्रशांत नील ने किया है।
फिल्म को दुनियाभर में हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी मुख्य भूमिका में हैं।
'सालार' की कहानी दो दोस्तों वर्धराज (पृथ्वीराज सुकुमारन) और देवा (प्रभास) की है।
देवा, वर्धराज के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है, लेकिन बाद में दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन जाते हैं।