शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म की रिलीज तारीख का ऐलान, कब शुरू होगी शूटिंग?
अभिनेता शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था, जिसमें उनके काम की खूब प्रशंसा हुई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। आने वाले दिनों में शाहिद एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे, जिनमें एक जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म नाम भी शामिल है। अब इस फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए बताते हैं यह फिल्म कब रिलीज होगी।
तृप्ति डिमरी के साथ बनी है शाहिद की जोड़ी
शाहिद और नाडियाडवाला की फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा नहीं उठा है। इस फिल्म की शूटिंग 6 जनवरी, 2025 से शुरू हो जाएगी। विशाल भारद्वाज ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहिद की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। इसके अलावा नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे भी फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे।