
'बागी 4' पर लगी मुहर, पहले पोस्टर में टाइगर श्रॉफ का दिखा धांसू अवतार
क्या है खबर?
अभिनेता टाइगर श्रॉफ को इन दिनों अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में देखा जा रहा है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
'सिंघम अगेन' की सफलता के बीच अब टाइगर ने नई फिल्म का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, अपनी एक्शन फ्रेंचाइजी 'बागी' की चौथी किस्त लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए टाइगर ने एक बार फिर निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हाथ मिलाया है।
फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
बागी 4
फिल्म की शूटिंग शुरू
'बागी 4' के निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्होंने 'भजरंगी' और 'वेधा' जैसी कन्नड़ फिल्मों का निर्देशन किया है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
फिल्म से टाइगर की पहली झलक भी सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। 'बागी 4' को 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
बता दें 'बागी' 2016 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका सीक्वल 2018 में और तीसरा भाग 2020 में आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
SAJID NADIADWALA - TIGER SHROFF REUNITE FOR 'BAAGHI 4'... A HARSHA TO DIRECT... FILMING BEGINS... 5 SEPT 2025 RELEASE... #SajidNadiadwala's highly anticipated action franchise #Baaghi4 - starring #TigerShroff - begins filming today.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 18, 2024
Directed by #AHarsha - who has directed… pic.twitter.com/1I4pf7RFHo