
'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल निर्देशित कर सकते हैं साजिद खान
क्या है खबर?
हाल के दिनों में कई फिल्मों का सीक्वल बनाने का ऐलान किया गया है और फिल्म निर्माता इस तरह के प्रोजेक्ट में काफी रुचि दिखा रहे हैं।
इस प्रकार की फिल्में दर्शकों को ऑरिजनल फिल्मों से जोड़ने का काम करती हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि 2002 में रिलीज हुई 'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल बनने वाला है।
ऑरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया है कि इस फिल्म का सीक्वल साजिद खान निर्देशित कर सकते हैं।
जानकारी
एक इंटरव्यू में फिरोज ने की साजिद के निर्देशन की पुष्टि
पिछले साल सितंबर में फिरोज ने बताया था कि अपने आगामी प्रोजेक्ट में वह साजिद के साथ काम करने वाले हैं।
अब बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में फिरोज ने पुष्टि की कि साजिद 'आवारा पागल दीवाना' के सीक्वल को निर्देशित कर सकते हैं। फिरोज ने कहा कि अभी इस फिल्म के सीक्वल को लेकर बातचीत चल रही है।
'आवारा पागल दीवाना' का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था और यह एक कॉमेडी फिल्म थी।
सूचना
स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद प्रोजेक्ट पर शुरू होगा काम
साजिद के प्रोजेक्ट को निर्देशित करने को लेकर फिरोज ने कहा, "साजिद मेरे छोटे भाई जैसे हैं और मैं वास्तव में उनका सम्मान करता हूं। मैं उन्हें एक व्यक्ति और निर्देशक के रूप में बहुत पसंद करता हूं। अभी बातचीत चल रही है और यह शुरूआती चरण में है। हम निश्चित ही 'आवारा पागल दीवाना' का सीक्वल बनाने वाले हैं।"
उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट के सही तरीके से पूरा होने और इसके अप्रूवल के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।
जानकारी
सीक्वल के लिए ये कलाकार हैं फिरोज की पहली पसंद
इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी फिरोज ने अपनी राय दी है। फिरोज ने कहा कि उनकी पहली पसंद अक्षय कुमार, परेश रावल, जॉनी लीवर और सुनील शेट्टी होंगे।
ऑरिजनल फिल्म
यह थी ऑरिजनल 'आवारा पागल दीवाना' की कहानी
'आवारा पागल दीवाना' में अक्षय, परेश, सुनील, जॉनी, ओम पुरी, आफताब शिवदासानी और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे।
यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसमें एक डेंटिस्ट न चाहते हुए भी अंडरवर्ल्ड की दुनिया में शामिल हो जाता है।
फिल्म में ओम पुरी अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में दिखे थे। फिल्म में उनकी मौत के बाद विक्रांत और गुरु गुलाब खत्री के बीच प्रतिद्वंद्विता देखने को मिलती है।