'एनिमल' पर भड़कीं सैयामी खेर, बोलीं- निर्देशक के पास स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारी भी है
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' जब से आई है, उसे लेकर दर्शक 2 गुटों में बंट गए हैं। एक वर्ग है, जो रणबीर कपूर के अभिनय की खूब तारीफ कर रहा है तो दूसरा वर्ग फिल्म में महिलाओं के चित्रण से नाराज है। सिर्फ आम दर्शक ही नहीं, फिल्मी हस्तियां भी इस पर अपनी राय दे रही हैं। अब अभिनेत्री सैयामी खेर ने बताया है कि उनके लिए यह फिल्म देखना एक बुरा अनुभव था।
फिल्म देखते हुए बहुत गुस्सा आया- सैयामी
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में सैयामी ने रणबीर को देश का सबसे अच्छा अभिनेता बताया। उन्होंने कहा कि वह उनकी फिल्म 'रॉकस्टार' और 'बर्फी' देख सकती हैं, लेकिन 'एनिमल' दोबारा नहीं देख सकतीं। उन्होंने बताया कि उनसे कहा गया था कि वह अपनी राय न दें, क्योंकि किसी को ये नहीं चाहिए, लेकिन फिल्म देखते हुए वह काफी परेशान हो गई थीं। उनको फिल्म देखते हुए बहुत गुस्सा आया और दुख हुआ।
सैयामी ने की निर्देशक की आलोचना
उन्होंने कहा, "हर निर्देशक को वह दिखाने का हक है, जो वह दिखाना चाहते हैं, लेकिन कहीं ना कहीं आपकी लोगों के प्रति एक जिम्मेदारी भी है। सिनेमा लोगों को प्रभावित करता है, अच्छे या बुरे संदर्भ में।" उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि सिनेमा में नकारात्मक किरदार होते हैं, लेकिन पर्दे पर उनके चित्रण के लिए एक लकीर होनी चाहिए। उन्होंने कहा, "किसी के खराब चरित्र को महिमामंडन करने से मैं सहमत नहीं हूं।"
"देश के लोग ये देख रहे हैं?"
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिल रही सफलता और सिनेमाघरों में जुट रहे दर्शकों पर सैयामी ने कहा, "मैं हैरान थी। अगर देश के लोग ये देख रहे हैं, तो मैं इसमें कहां खड़ी हूं? सिर्फ पुरुष ही नहीं, महिलाओं को भी यह फिल्म अच्छी लग रही है। वह बहुत प्रतिभावान निर्देशक हैं, क्योंकि उन्होंने आपका ध्यान खींचा, लेकिन मैं उन चीजों की प्रशंसक नहीं हूं, जो चीजें फिल्म में दिखाई गईं।"
वांगा ने समीक्षकों को बताया था 'अनपढ़'
हाल ही में एक इंटरव्यू में वांगा ने कहा था, "कबीर सिंह पर भी चुनिंदा समीक्षकों ने निशाना साधा कि कबीर (शाहिद कपूर) ने प्रीति (कियारा आडवाणी) को थप्पड़ मारा था। उन्होंने यह नहीं बताया कि पहली बार थप्पड़ प्रीति ने मारा था। आप यह कैसे कह सकते हैं कि 'एनिमल' 3.5 घंटे की यातना है?" निर्देशक ने अनुपमा चोपड़ा, सुचरिता त्यागी और राजीव मसंद को 'अनपढ़' बताया और कहा कि उन्हें रिव्यू की ABCD तक नहीं पता।