LOADING...
सैयामी खेर अब मलयालम सिनेमा में दिखाएंगी अपनी अदाकारी का दमखम, रोशन मैथ्यू से मिलाया हाथ 
मलयालम सिनेमा में नजर आएंगी सैयामी खेर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saiyami)

सैयामी खेर अब मलयालम सिनेमा में दिखाएंगी अपनी अदाकारी का दमखम, रोशन मैथ्यू से मिलाया हाथ 

Jul 25, 2025
01:42 pm

क्या है खबर?

सैयामी खेर मनोरंजन जगत की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी आगामी फिल्मों का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। अब सैयामी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके प्रशंसक यकीनन खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, अब सैयामी मलयालम सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद इस खबर पर मुहर लगाई है।

बयान

फिल्म में होगा सैयामी का कैमियो

बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में सैयामी ने खुलासा किया कि वह मलयालम सिनेमा में कदम रखने वाली हैं, जिसके लिए उन्होंने अभिनेता रोशन मैथ्यू से हाथ मिलाया है। अभिनेत्री ने अपनी खुशी जताते हुए कहा, "मैं रोशन मैथ्यू की फिल्म में कैमियो कर रही हूं। वह एक बेहतरीन फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मुझे हमेशा से मलयालम सिनेमा बहुत पसंद है और मैं एक दिन लीड अभिनेत्री मलयालम फिल्म करूंगी।"

आगामी फिल्म

'स्पेशल ऑप्स 2' में दिख रहीं सैयामी

काम के मोर्चे पर बात करें तो सैयामी को इन दिनों वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' में देखा जा रहा है, जिसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इससे पहले वह सनी देओल की फिल्म 'जाट' में नजर आई थीं, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। सैयामी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके शीर्षक का ऐलान होना बाकी है।