नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कैसे की अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'सैंधव' की तैयारी? यूं पकड़ा सुर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों की भी पसंद रहे हैं। बॉलीवुड में तो वह अपना सिक्का जमा ही चुके हैं और अब फिल्म 'सैंधव' से उन्होंने तेलुगु दर्शकों का दिल भी जीत लिया है। फिल्म में विलेन बने नवाजुद्दीन की समीक्षकों ने भी बड़ी तारीफ की है। इसके जरिए उन्होंने तेलुगु इंडस्ट्री में पदार्पण किया है। हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक और लेखक शैलेश कोलानु ने नवाजुद्दीन पर बात की।
नवाजुद्दीन ने खुद की डबिंग
दैनिक भास्कर से शैलेश ने कहा, "इसमें दिखाया गया है कि हीरो वेंकटेश दग्गुबाती से कैसे विलेन नवाजुद्दीन, मुकेश ऋषि और जिशु सेनगुप्ता आदि टकराते हैं। इन सबको हीरो कैसे रोकता है। यही कहानी का मेन प्लॉट है।" उन्होंने कहा, "नवाजुद्दीन ने तेलुगु में अपनी आवाज खुद डब की थी। उन्होंने पूरी डबिंग मात्र तीन दिन में पूरी कर ली। ये डबिंग मुंबई के अंधेरी में स्थित एक स्टूडियो में हुई। काम को लेकर उनका समर्पण गजब का है।"
अभिनेता की भाषा पर कही ये बात
निर्देशक बोले, "नवाजुद्दीन का किरदार ऐसा है कि वे तेलुगु राज्य में रहते हैं, लेकिन उन्हें ठीक से तेलुगु बोलनी नहीं आती है। उन्हें उर्दू बोलनी आती है।" उन्होंने कहा, "नवाजुद्दीन थोड़ा तेलुगु और बाकी उर्दू और टपोरी भाषा बोल रहे हैं। यह सीखने के लिए उनका 4-5 बच्चों से संपर्क करवाया था। वह अपनी भूमिका के लिए 2-3 महीनों तक इन बच्चों से बात किया करते थे। सुर पकड़ने के लिए उन्होंनेेेे बच्चों से मुलाकात भी की।"
नवाजुद्दीन की तारीफ में कही ये बात
नवाजुद्दीन की तारीफ में निर्देशक ने कहा, "नवाजुद्दीन और मैं सेट पर आधे घंटे पहले पहुंच जाते थे। वह हर सीन में पागलपन लेकर आते थे, क्योंकि उनका किरदार बड़ा तुनकमिजाज है। वे हर दिन सीन में कुछ न कुछ अलग करते थे। सच कहूं तो नवाजुद्दीन बहुत प्रतिभाशाली हैं। उनका अभिनय बहुत स्वाभाविक है।" 'सैंधव' की कहानी एक पिता की है, जो अपनी बेटी को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी से बचाना चाहता है।
नवाजुद्दीन ने पहले ही रख लिया था साउथ में कदम
नवाजुद्दीन ने साउथ में पहले ही कदम रख लिया था। उन्होंने 2019 में फिल्म 'पेट्टा' से साउथ में अपनी शुरुआत की थी, जो एक तमिल भाषा की फिल्म थी। कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। विजय सेतुपति भी इसका हिस्सा थे, वहीं नवाजुद्दीन ने फिल्म में सिंगारम उर्फ सिंगार सिंह का किरदार निभाया था। वह जल्द ही कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन के साथ फिल्म 'नूरानी चेहरा' में नजर आएंगे।