फिल्म 'गो गोवा गॉन' के लिए नहीं मिली थी सैफ अली खान को फीस
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस साल कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। वह अपनी हालिया रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' को लेकर चर्चा में हैं।
हालांकि, सैफ की यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'गो गोवा गॉन' को लेकर अहम खुलासा किया है।
उन्होंने खुद बताया है कि इस फिल्म के लिए उन्हें कोई फीस नहीं मिली थी।
रिपोर्ट
इसलिए नहीं मिली थी सैफ को फीस
पिंकविला से बातचीत करते हुए अभिनेता सैफ ने कहा कि उन्होंने 'गो गोवा गॉन' के लिए कोई फीस नहीं ली थी।
उन्होंने कहा, "फिल्म 'गो गोवा गॉन' एक बहुत ही आला किस्म की फिल्म थी। यह एक जॉम्बी कॉमेडी फिल्म थी और इसे कमर्शियल दृष्टिकोण के तहत नहीं बनाया गया था। यह सिर्फ एक मजेदार आइडिया था। मुझे इस फिल्म के लिए पैसे भी नहीं मिले क्योंकि फिल्म बनाने का यही एकमात्र तरीका था।"
जानकारी
2013 में रिलीज हुई थी 'गो गोवा गॉन'
'गो गोवा गॉन' 2013 में रिलीज हुई थी। कृष्णा डीके और राज निदिमोरु ने फिल्म का निर्देशन किया था।
फिल्म में सैफ के अलावा कुणाल खेमु, वीर दास, आनंद तिवारी और पूजा गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
फिल्म कुछ दोस्तों के इर्दगिर्द घूमती है, जो एक लड़की को प्रभावित करने के चक्कर में गोवा चले जाते हैं। वहां जाकर वे एक रेव पार्टी में पहुंच जाते हैं। इसके बाद फिल्म में असल ट्विस्ट आता है।
सूचना
'भूत पुलिस' को फ्रेंचाइजी में तब्दील करेंगे सैफ
'गो गोवा गॉन' का अनुभव साझा करते हुए सैफ ने 'भूत पुलिस' का जिक्र किया है।
उन्होंने आगे कहा, "फिल्म 'भूत पुलिस' बहुत अधिक कमर्शियल है और यह एक मूल विचार पर आधारित है। मैं इसे एक फ्रेंचाइजी में बदलने की उम्मीद कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा कि उनके बेटे तैमूर अली खान और पत्नी व अभिनेत्री करीना कपूर को भी यह फिल्म पसंद आई है। अब देखना है कि कब 'भूत पुलिस' के दूसरे भाग का ऐलान होता है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे सैफ
सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह 'बंटी और बबली 2' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रानी मुखर्जी दिखेंगी।
इसके अलावा उन्हें ओम राउत की 'आदिपुरुष' में भी देखा जाएगा। इस फिल्म में वह रावण का किरदार निभाएंगे। इसमें उनके साथ दिग्गज अभिनता प्रभास नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार द्वारा किया जा रहा है।