Page Loader
'सेक्रेड गेम्स' के बाद अब 'तांडव' में दिखेंगे सैफ, ऐसी होगी वेब सीरीज़ की कहानी

'सेक्रेड गेम्स' के बाद अब 'तांडव' में दिखेंगे सैफ, ऐसी होगी वेब सीरीज़ की कहानी

Oct 10, 2019
06:55 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सैफ अली खान ने नेटफ्ल्किस की 'सेक्रेड गेम्स' के जरिए पिछले साल डिजिटल डेब्यू किया था। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इसके दोनों सीज़न में सैफ के अभिनय की काफी प्रशंसा हुई। अब सैफ, नेटफ्लिक्स की एक और वेब सीरीज़ में अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं। सैफ की इस सीरीज़ का नाम 'तांडव' होगा। इसकी कहानी राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। अपनी अगली सीरीज़ को लेकर सैफ काफी उस्ताहित नज़र आ रहे हैं।

जानकारी

'हाउस ऑफ कार्ड्स' पर आधारित होगी सैफ की 'तांडव'

बता दें कि 'तांडव' को 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके अली अब्बास जफर डायरेक्ट करने वाले हैं। वहीं, सैफ का दावा है कि उनकी सीरीज़ अमेरिकी राजनीति पर बनी 'हाउस ऑफ कार्ड्स' पर आधारित होगी।

जानकारी

भारतीय राजनीति पर आधारित होगी कहानी

सैफ ने हाल ही में 'तांडव' पर बात करते हुए कहा कि इसकी कहानी बड़े पैमाने पर भारतीय राजनीति पर आधारित होगी। सैफ ने कहा, "मैं अमेरिकी उदाहरणों का उपयोग नहीं करना चाहता, लेकिन यह 'हाउस ऑफ कार्ड्स' की तर्ज पर होगी। हालांकि, यह भारतीय राजनीति के ढांचों पर होगी।" अभिनेता ने आगे बताया, "इसका प्लॉट दलित राजनीति और उससे जूझती उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य राजनीतिक व्यवस्था के इर्द गिर्द होगा।"

रोल

चाणक्य के जैसा होगा सैफ का किरदार

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सैफ इसमें राजनेता के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। सैफ का कहना है 'तांडव' में उनका किरदार चंद्रगुप्त मौर्य के सलाहकार रहे चाणक्य के जैसा होगा। इस पर बात करते हुए सैफ ने कहा, "मेरा किरदार चाणक्य के जैसा होगा। वह एक युवा नेता होगा जो संपन्न परिवार से आता है और प्रधानमंत्री बनने की चाहत रखता है।" मालूम हो चाणक्य को भारत में राजनीति-अर्थशास्त्र के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है।

जानकारी

'हाउस ऑफ कार्ड्स' में केविन स्पेसी और रॉबिन राइट थे लीड रोल्स में

वहीं, 'हाउस ऑफ कार्ड्स' की बात करें तो इसकी कहानी एक डेमोक्रेट राजनेता के इर्दगिर्द घूमती है जो अमेरिका का राष्ट्रपति बनता है। इसमें केविन स्पेसी और रॉबिन राइट लीड रोल्स में दिखाई दिए थे।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में भी दिखेंगे सैफ अली खान

सैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इस समय वह अपनी फिल्म लाल 'कप्तान' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसमें सैफ नागा साधु के किरदार में नज़र आने वाले हैं। सैफ के साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी। लाल कप्तान, 18 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। इसके अलावा सैफ, 'जवानी जानेमन' में भी दिखाई देंगे। इससे आलिया फर्नीचरवाला डेब्यू करने जा रही हैं। सैफ, अजय देवगन के साथ 'तानाजी: द अनसंग वारियर' में भी दिखाई देंगे।