
सैफ अली खान को सर्जरी के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान को सोमवार (22 जनवरी) को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता के घुटने और कंधे में चोट लगी है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल लाया गया।
कहा जा रहा है कि सैफ की ट्राइसेप्स की सर्जरी की हुई है। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्हें चोट कैसे लगी।
अब सैफ को 23 जनवरी (मंगलवार) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
बयान
मैं डॉक्टरों का आभारी हूं- सैफ
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, सैफ ने ट्राइसेप्स की सर्जरी होने के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया है।
उन्होंने कहा, "यह चोट और सर्जरी हमारे काम का परिणाम है। मैं कुशल डॉक्टरों का आभारी हूं, जो मेरी देखभाल कर रहे हैं।मैं सभी के प्यार और चिंता की सराहना करता हूं।"
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हुए, जिसके बाद डॉक्टरों ने अभिनेता को सर्जरी कराने की सलाह दी।
देवरा
'देवरा' में नजर आएंगे सैफ
सैफ पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म में वह भहीरा का किरदार निभा रहे हैं, जिससे उनका लंबे और घुंघराले बालों वाला लुक भी सामने आ चुका है।
फिल्म में सैफ की भिड़ंत जूनियर एनटीआर से होगी। इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री जाह्नवी कपूर दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रख रही हैं।
यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।