सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक जताने वालीं बॉलीवुड हस्तियों पर भड़के सैफ, बताया पाखंड
क्या है खबर?
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से कोई हैरान और सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इसी बीच बॉलीवुड की कुछ ऐसी हस्तियां भी निकलकर आई हैं जो सुशांत के निधन पर शोक जताने वालों को पाखंडी कह रही हैं। इन्हीं में से एक इंडस्ट्री के नवाब सैफ अली खान भी हैं। उन्होंने सुशांत की मौत के बाद प्यार बरसाने वालों को आड़े हाथ ले लिया है।
आरोप
लोग सुशांत की मौत का फायदा उठा रहे हैं- सैफ
सैफ ने TOI से बात करते हुए कहा कि सुशांत की मौत बहुत दुखदायी है।
उन्होंने कहा, "बॉलीवुड के कई लोगों ने तुरंत उनकी मौत पर कमेंट कर दिए। मुझे लगता है कि लोग कहीं न कहीं उनकी मौत का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। फिर चाहे वह दुख दिखाने के लिए हो या कोई राजनीति दिखाने के लिए। सोशल मीडिया पर बिना रुके बहुत से लोग बकवास किए जा रहे हैं और यह बेहद शर्मनाक है।"
परवाह
"आज दुख दिखाने वालों को कभी उनकी चिंता नहीं थी"
सैफ ने कहा, "मैं दिल से उनका सम्मान करता हूं। मुझे लगता है कि सुशांत के लिए एक दिन का मौन या आत्मनिरीक्षण, उन पर दिखावा का प्यार उड़ेलने से ज्यादा बेहतर होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "आज उस पर प्यार बरसाने वालों को पहले कभी उसकी कोई चिंता ही नहीं थी। यहां कई ऐसी मशहूर हस्तियां हैं जिन्हें कभी किसी की परवाह नहीं हुई।"
सैफ ने कहा कि सुशांत के लिए अब चिंता दिखाना उनका अपमान करने जैसा है।
जानकारी
करीना ने भी दी थी सुशांत को श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी रविवार को सुशांत श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, 'यह बहुत भयानक खबर है। प्रार्थना करती हूं कि तुम्हें शांति मिले। उनके परिवार को हिम्मत मिले। सैफ और करीना।'
दुख
रविवार को सुशांत ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अभी सिर्फ 34 साल के थे। उनका यूं अचानक इस दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए एक गहरा सदमा है। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि वह पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे, वहीं कुछ दिनों से उन्होंने अपनी दवाईयां लेना भी छोड़ दिया था।