बेटी सारा की इस क्वालिटी को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं सैफ अली खान
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान यंग जनरेशन की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। सारा ने अब तक दो ही फिल्में दी हैं लेकिन वह दर्शकों की चहेती बन चुकी हैं। सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। 'कॉफी विद करण' में सारा, सैफ के साथ ही पहुंची थीं। अब हाल में सैफ ने सारा के बारे में बात की है कि उन्हें अपनी बेटी की सबसे खास बात क्या लगती है।
सारा का डाउन टू अर्थ रहना सैफ को पसंद
दरअसल, सैफ अपनी फिल्म 'लाल कप्तान' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान सैफ से कई सवाल किए गए। इस दौरान जब सैफ से पूछा गया कि उन्हें सारा में सबसे ज्यादा क्या पसंद है तो अभिनेता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी का विनम्र रहना और डाउन टू अर्थ स्वभाव सबसे ज्यादा पसंद है। सैफ ने यह भी कहा कि यही सब चीज उन्हें उसका सपोर्ट करने के लिए आगे करती हैं।
सारा सभी के साथ है विनम्र- सैफ
सैफ ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि सारा के बारे में दूसरे लोग भी यही सोचते हैं। सैफ ने कहा कि सारा के बारे मेंं हमेशा ही फैन्स ने यही बात कही है क्योंकि वह सभी के साथ बहुत ही विनम्र रहती है।
पिता सैफ के साथ 'कॉफी विद करण' में सारा
कई फिल्मों में काम कर रही हैं सारा
सारा के करियर की बात करें तो इस समय वह 'कुली नंबर 1' की शूटिंग कर रही हैं। इसमें सारा के साथ वरुण धवन भी हैं। इसके अलावा सारा, 'लव आजकल 2' में भी दिखेंगी। इसमें सारा के साथ कार्तिक आर्यन दिखाई देंगे। वहीं, सैफ की आने वाली फिल्म 'लाल कप्तान' है। इसमें सैफ, नागा साधु के किरदार में नज़र आने वाले हैं। सैफ के साथ फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी दिखाई देंगी। लाल कप्तान, 18 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।