फिल्मों को बायकॉट करने वालों के खिलाफ एकजुट नहीं हुआ बॉलीवुड- सैफ अली खान
बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड न जाने कितने सालों से चलता आ रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय ये यह चलन जोर पकड़ता दिख रहा है, खासकर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से। जब भी लोगों को बॉलीवुड फिल्म या सितारों की कोई फिल्म या बयान पसंद नहीं आते, वे सोशल मीडिया पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड शुरू करते हैं। हाल ही में सैफ अली खान ने इस पर बड़े बोल बोले। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
सैफ की बॉलीवुड पर दो टूक
CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में सैफ ने कहा, "हिंदी फिल्म इंडस्ट्री लोगों की नफरत के खिलाफ खड़ी नहीं हुई है, जो निराशाजनक है। बहुत दुख की बात है कि बॉलीवुड ने इस मामले में एकजुटता नहीं दिखाई है।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जो लोग फिल्मों को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं, वे ईमानदार दर्शक नहीं हैं। जब तक बॉलीवुड इस सिर चढ़ रहे ट्रेंड के विरोध में खड़ा नहीं होगा, इसे शह मिलती जाएगी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
सैफ की फिल्म 'विक्रम वेधा' की रिलीज से पहले इसका बायकॉट करने की मांग उठी थी। कुछ लोगों ने तो यह तक कहा कि बायकॉट ट्रेंड के चलते ही फिल्म को कम दर्शक मिले। उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' के बायकॉट की मांग भी उठ चुकी है।
अब कलाकार भी फिल्म पर बात करने से बच रहे- सैफ
सैफ ने आगे कहा, "अब आलम यह है कि जब कोई फिल्म रिलीज होने की कगार पर होती है तो कलाकार इस बारे में ज्यादा बातचीत नहीं करते, क्योंकि उन्हें कहीं न कहीं एक डर रहता है कि कहीं लोग उनकी फिल्म बैन न कर दें। यह बैन या बायकॉट का कल्चर वाकई काफी डरावना है।" उन्होंने कहा, "खैर, वो लोग, जो बायकॉट-बायकॉट करते हैं, मेरी नजर में तो वो दर्शक हैं ही नहीं।"
"बेअसर हो जाएगा बायकॉट ट्रेंड"
सैफ कहते हैं, "लोगों को मनोरंजन और फिल्में देखना पसंद हैं तो वो देखेंगे। आपके बायकॉट की गुहार लगाने से उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारे देश में मनोरंजन के साधन सीमित हैं। यहां फिल्में हमेशा मनोरंजन का बेहतरीन साधन रही हैं और रहेंगी भी।"
सैफ ने बताया फ्लॉप हो रहीं बड़ी फिल्मों का कारण
जब सैफ से यह पूछा गया कि बॉलीवुड की ज्यादातर बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर रही हैं? इस पर उन्होंने कहा, "कोई न कोई वजह तो जरूर है। लोग लगातार फिल्में बना रहे हैं तो कलाकारों की फीस में उतार-चढ़ाव होना स्वाभाविक है।" उन्होंने कहा, "हालांकि, कुछ सितारे बहुत ज्यादा फीस ले रहे हैं। सितारों को इतनी ज्यादा फीस तो दे रहे हैं, लेकिन उनसे वापस कुछ अच्छा नहीं मिल पा रहा है।"
फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे सैफ
सैफ पिछली बार फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे, लेकिन उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। पिछले कुछ समय से वह फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह रावण की भूमिका निभाने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ प्रभास और कृति सैनन भी अहम भूमिका में हैं। इसका निर्देशन ओम राउत ने किया है। यह फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। 'आदिपुरुष' अगले साल 16 जून को रिलीज होगी।