नेटफ्लिक्स के साथ अगली फिल्म साइन करने जा रहे हैं सैफ अली खान, खुद किया कंफर्म
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने पिछले कुछ समय में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी को हैरान किया है। जहां दर्शक उन्हें पर्दे पर देखना पसंद करने लगे हैं, वहीं फिल्ममेकर्स भी उन्हें लगातार अपने प्रोजेक्ट्स में साइन करने लगे हैं। अब खबर आई है कि सैफ इन दिनों नेटफ्लिक्स की फिल्म पर बातचीत कर रहे हैं। जो उन्हें काफी पसंद भी आई है और फिलहाल वह साइन करने के अंतिम चरण की चर्चा में हैं।
सैफ को बेहद पसंद आई फिल्म की स्क्रीप्ट
सैफ ने 2018 में 'सेक्रेड गेम्स' से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखना था। वह डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने वाले पहले मशहूर बॉलीवुड सितारे थे। अब वह नेटफ्लिक्स के साथ अपना नया प्रोजेक्ट साइन करने की योजना बना रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार हाल ही में सैफ ने बताया, "मैंने एक नेटफ्लिक्स की बेहतरीन स्क्रीप्ट सुनी। मुझे कहानी और निर्देशक बहुत पसंद आए। हम इसे साइन करने से पहले मेरी डेट्स पर विचार कर रहे हैं।"
अपनी डेट्स तलाश रहे हैं सैफ
सैफ के पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं। ऐसे में उनके लिए नए प्रोजेक्ट्स के लिए डेट्स निकालना भी काफी मुश्किल हो गया है। हालांकि, इसके बावजूद अभिनेता को नेटफ्लिक्स की फिल्म इतनी पसंद आई कि वह इसे साइन करने का मन बना चुके हैं।
सैफ चाहते हैं सिनेमाघरों में रिलीज हो उनकी ये फिल्में
वहीं, फिल्मों की डिजिटल रिलीज को लेकर सैफ का कहना है कि उन्हें लगता है कि उनकी अगली फिल्में 'भूत पुलिस' और 'आदिपुरुष' को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह दोनों ही पारिवारिक फिल्में हैं और मैं चाहता हूं कि दोनों ही फिल्मं 3डी हो। खासतौर पर 'आदिपुरुष' निश्चित तौर होनी ही चाहिए।' 50 वर्षीय अभिनेता ने आगे कहा, 'आदिपुरुष में मैं रावण की भूमिका निभा रहा हूं जिसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।'
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में है सैफ
सैफ के फिल्मी करियर की बात करें तो 'भूत पुलिस' में उनके अलावा अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम भी अहम किरदारों में दिखेंगे। जबकि 'आदिपुरुष' में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली' के सीक्वल में रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'बंटी और बबली 2' और 'गो गोवा गॉन 2' में भी नजर आने वाले हैं।