LOADING...
सैफ अली खान को 5 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, सामने आया वीडियो
सैफ अली खान को मिली अस्पताल से छुट्टी

सैफ अली खान को 5 दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी, सामने आया वीडियो

Jan 21, 2025
02:40 pm

क्या है खबर?

जब से सैफ अली खान के घर में घुसकर चोर ने उन पर हमला किया, वह लगातार चर्चा में हैं। हमले की रात के बाद से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थे। सैफ डॉक्टरों की टीम की कड़ी निगरानी में थे। हालांकि, अब सैफ की हालत में काफी सुधार है और इसलिए उन्हें अस्पताल में छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने भी राहत की सांस ली है।

परामर्श

सैफ को मिली आराम करने की सलाह

हमले के बाद से ही सैफ के प्रशंसक उनकी सेहत को लेकर चिंतित थे। वे जल्द से जल्द उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। अब जबकि सैफ 5 दिन अस्पताल में बिताकर अपने घर लौट गए हैं तो उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है। अस्पताल से बाहर आए सैफ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरे स्टाइल और एक मुस्कान के साथ पैपराजी का अभिवादन कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

Advertisement

किअकअ

सैफ पर हमला किसने और कब किया था?

सैफ के घर 15 जनवरी की रात करीब ढ़ाई बजे बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम आजाद चोरी के इरादे से घुसा था, जो वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा था। आवाज सुनकर जब सैफ बाहर आए तो परिवार को बचाने की कोशिश में उनकी हमलावर से हाथापाई हो गई थी। इसके बाद आक्रामक हुए हमलावर ने अभिनेता पर चाकू से 6 बार वार किए थे, जिसके चलते अभिनेता बुरी तरह जख्मी हो गए थे।

Advertisement

जख्म

कहां लगी थी चोट?

सुबह तड़के सैफ को अस्पताल ले जाने के लिए कोई गाड़ी तैयार नहीं थी, इसलिए बिना वक्त बिताए उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने पिता को ऑटो से अस्पताल ले जाने का फैसला लिया। इस दौरान अभिनेता खून से लथपथ थे। सैफ की 2 सर्जरी की गई थी। सबसे बड़ा घाव उनकी रीढ़ की हड्डी में हुआ। डॉक्टरों ने ढाई इंच के चाकू का एक टुकड़ा रीढ़ की हड्डी से निकाला। हालांकि, अब सैफ पहले से काफी बेहतर हैं।

क्राइम सीन

आरोपी को सैफ के घर लेकर पहुंची पुलिस

हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस घटनास्थल पर क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए पुलिस सैफ के घर लेकर गई और घटना की पुनरावृत्ति की, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी ने हमले की घटना को किस तरह से अंजाम दिया। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस का मुख्य उद्देश्य सैफ पर हुए हमले की पूरी सच्चाई का पता लगाना और आरोपियों के खिलाफ उचित सबूत जुटाना था।

Advertisement