सैफ अली खान ने बताया अपनी सेहत का हाल, बोले- घुटने नहीं, ट्राइसेप्स की हुई सर्जरी
क्या है खबर?
सैफ अली खान हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट्स में सैफ के घुटने और कंधे में फ्रैक्चर होने की बात सामने आई थी और कहा जा रहा था कि डॉक्टरों की सलाह पर अभिनेता ने अपनी सर्जरी कराई है।
अब इस घटना पर अभिनेता का बयान सामने आया है और उन्होंने बताया कि उनके घुटने की सर्जरी नहीं हुई है।
बयान
'देवरा' के सेट पर हुए सैफ के साथ हादसा
जूम से बातचीत में सैफ ने बताया कि अपने सर्जरी कराने की खबरों से वह हैरान हैं।
उन्होंने कहा, "न मेरे घुटने की सर्जरी हुई है और न ही पीठ टूटी है। मेरे ट्राइसेप्स पर चोट लगी थी और लंबे समय से मुझे इसमें दर्द था। कभी इसमें मामूली दर्द रहता था तो कभी बहुत ज्यादा।"
ऐसे में अभिनेता नहीं जानते थे कि चोट कितनी गहरी है, लेकिन 'देवरा' के एक्शन सीन को शूट करते वक्त वह चोटिल हो गए।
दिक्कत
MRI कराने के बाद पता चली दिक्कत
सैफ बताते हैं कि जब उन्हें सेट पर चोट लगी तो उन्हें पता नहीं चला और लगा सब ठीक है। उन्होंने वर्कआउट किया तो दर्द बढ़ गया, लेकिन फिर ठीक हो गया। इसके बाद फिर से दर्द बढ़ता चला गया।
उन्होंने कहा, "मैं कोई जोर लगाने वाला काम करता तो मुझे दर्द होता था इसलिए मैंने MRI कराने का सोचा क्योंकि नए साल पर भी मुझे दर्द था।"
इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके ट्राइसेप्स में दिक्कत है।
सलाह
सर्जरी के वक्त पता चली थी चोट की गंभीरता
सैफ ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सर्जरी करानी की सलाह नहीं दी थी। उनका कहना था कि वह काम कर सकते हैं इसलिए उन्होंने 'देवरा' में अपने बोलने वाले हिस्से की शूटिंग के साथ बाकी के काम निपटाए।
अभिनेता ने बताया कि उनके पास एक महीने का वक्त था इसलिए उन्होंने अब सर्जरी कराने का निर्णय लिया, लेकिन जब सर्जरी शुरू हुई तो डॉक्टरों को पता चली कि ट्राइसेप्स में बहुत दिक्कत थी। ऐसे में सर्जरी जरूरी थी।
परेशानी
सर्जरी न होती तो बढ़ जाती परेशानी
सैफ ने ये भी बताया कि अगर अभी सर्जरी होती तो कुछ गलत हो सकता था और उन्हें काफी अजीब लग रहा था।
उन्होंने कहा, "यह एकदम समय पर की गई सर्जरी थी। अगर ऐसा नहीं होता तो हम मेरे हाथ में कुछ खो देते। मुझे इस समय सर्जरी कराने की जरूरत थी, लेकिन यह इतनी भी गंभीर नहीं थी। मैं एक दिन मैं घर वापस आ जाऊंगा और अब बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं।"
जानकारी
'देवरा' में दिखेंगे सैफ
सैफ अब फिल्म 'देवरा' में भहीरा के किरदार में दिखेंगे, जिसमें उनकी भिड़ंत जूनियर एनटीआर से होगी। इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर भी दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं। यह पैन इंडिया फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी।