सैफ अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने अपने कॉन्ट्रेक्ट्स में जोड़ीं स्पेशल शर्तें, जानें क्या
क्या है खबर?
पिछले एक साल में फिल्म निर्माण के काम में काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं। डिजिटल के नवयुग के साथ डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के लिए वेब भी काफी अहम हो चुका है।
वहीं, कई ए-लिस्टर्स स्टार्स डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के साथ बिजनेस कर रहे हैं तो वहीं, कई अभिनेता ऐसे भी हैं जो इसके साथ अब भी सहज नहीं है।
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'ड्राइव' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी।
जानकारी
पहले थिएटर्स में 'ड्राइव' को रिलीज़ करने का प्लान था
जानकारी के लिए बता दें कि जब तरुण मनसुखानी ने 'ड्राइव' की घोषणा की थी तब फिल्म को थिएटर्स में रिलीज़ का प्लान था।
लेकिन बाद में फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया।
थिएटर में फिल्म रिलीज़ ना होने की वजह से 'ड्राइव' अभिनेता सुशांत को इससे जितनी उम्मीद थी उतनी हासिल नहीं हुईं।
वहीं, फिल्म रिलीज़ की लगातार डेट बढ़ाने से भी सुशांत खुश नहीं थे।
बयान
फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ने से खुश नहीं थे सुशांत- सोर्स
सोर्स के मुताबिक, "सुशांत ,प्रोजेक्ट की रिलीज़ डेट को बार-बार आगे बढ़ाने से काफी परेशान थे। आखिरकार सुशांत की प्रोजेक्ट में दिलचस्पी कम हो गई थी। यहां तक की सुशांत ने फिल्म का कोई ट्रेलर या प्रोमो शेयर भी नहीं किया था।"
जानकारी
'लाल कप्तान' के लिए सैफ को भी उठानी पड़ी थी परेशानी
वहीं, सैफ की बात करें तो उन्हें भी अपनी फिल्म 'लाल कप्तान' को लेकर काफी परशानियों का सामना करना पड़ा था। हाालांकि फिल्म आखिरकार थिएटर्स में ही रिलीज़ हुई थी। लेकिन इस पर जिस तरह से रोक लगाने की कोशिश थी सैफ उससे निराश थे।
कॉन्ट्रेक्ट
सैफ और सुशांत ने लिया बड़ा फैसला
अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत और सैफ अली खान ने अपने फिल्म कॉन्ट्रेक्ट्स में एक खास शर्त को शामिल करने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों ने ही अपने कॉन्ट्रेक्ट्स में एक और प्वॉइन्ट जोड़ा है।
इसके मुताबिक दोनों उन फिल्मों के साथ सहज नहीं है जोकि थिएटर रिलीज़ के लिए बनाई जाती हैं और बाद में इन्हें ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया जाता है।
अगर ऐसा कोई प्लान है तो इसे पहले ही उल्लेख कर दिया जाए।