'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगे सैफ अली खान, मां शर्मिला टैगोर देंगी साथ
करण जौहर का लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' अपने 8वें सीजन के साथ सुर्खियों में छाया हुआ है। हर गुरुवार इसका नया एपिसोड दर्शकों के बीच आता है। शो में अब तक कई जोड़ियां नजर आ चुकी हैं, जिन्होंने समझदारी से करण के सवालों का सामना किया। अब 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो सामने आ चुकी है। इस हफ्ते अभिनेता सैफ अली खान अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ नजर आएंगे।
28 दिसंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित होगा शो
प्रोमो वीडियो में करण, मां और बेटे (शर्मिला और सैफ) की इस सुपरहिट जोड़ी से ढेर सारी बातें करते नजर आ रहे हैं। करण ने इंस्टाग्राम पर 'कॉफी विद करण 8' का नया प्रोमो साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस हफ्ते आ रहे हैं शाही मेहमान सैफ अली खान और शर्मिला टैगौर । 'कॉफी विद करण 8' के नवीनतम एपिसोड में मां-बेटे की जोड़ी देखने के लिए तैयार रहें।' यह एपिसोड गुरुवार (28 दिसंबर) को डिज्नी+हॉटस्टार पर आएगा।