सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू, साझा किया पहला पोस्ट
क्या है खबर?
सैफ अली खान के नवाबजादे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान ने आज (30 अप्रैल) इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी 4 तस्वीरें साझा की हैं। उनके हैंडल का नाम @iakpataudi है।
इब्राहिम को इंस्टाग्राम पर लगभग 57 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं, वहीं वह सिर्फ 41 लोगों को ही फॉलो कर रहे हैं, जिनमें आलिया भट्ट, अमृता सिंह, सारा अली खान, सुहाना खान के नाम शामिल हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
ibrahim ali khan for puma india pic.twitter.com/uKOmKHGDj3
— ayushraj (@aashikk_aawara) April 30, 2024
इब्राहिम
'सरजमीन' में नजर आएंगे इब्राहिम
इब्राहिम के पास करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'सरजमीन' है। इस फिल्म की शूटिंग चालू है।
यह फिल्म साल 2025 तक सिनेमाघरों में आ सकती है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
इस फिल्म में इब्राहिम के अलावा काजोल भी नजर आ सकती हैं। इस फिल्म के जरिए बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी भी बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने वाले हैं।
फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।