सागरिका घाटगे मां बनने को तैयार, बताया अभिनय से क्यों बनाई दूरी
क्या है खबर?
शाहरुख खान के साथ फिल्म 'चक दे इंडिया' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सागरिका घाटगे ने पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच अपनी बड़ी पहचान बना ली थी।
उन्होंने इसके बाद कई फिल्में कीं, लेकिन फिर उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान से शादी कर ली और अभिनय काे अलविदा कह दिया।
हाल ही में उन्होंने अपनी शादी के साथ-साथ यह भी बताया कि उन्होंने मां बनने के बारे में क्या सोचा है।
खुलासा
शादी ने नहीं किया फिल्मों से दूर होने पर मजबूर- सागरिका
न्यूज 18 से सागरिका ने कहा, "लोगों को लगता है कि मैंने शादी की वजह से एक्टिंग छोड़ दी, जबकि इस बात में दूर-दूर तक कोई सच्चाई नहीं है। ऊपरवाले की कृपा से मुझे बहुत अच्छा हमसफर मिला है।"
उन्होंने कहा, "शादी ने मुझे फ़िल्में छोड़ने के लिए बिल्कुल भी मजबूर नहीं किया है। वास्तव में जहीर ही वो व्यक्ति हैं, जो मुझे प्रेरित करते हैं। वह एक ऐसे इंसान हैं, जो नकारात्मक विचार को सकारात्मक में बदल सकते हैं।"
ब्रांड
सागरिका ने अपनी मां के साथ मिलकर शुरू किया ब्रांड
सागरिका भले ही पर्दे से गायब हों, लेकिन कुछ ही साल पहले उन्होंने अपनी मां के साथ हाथ से पेंट की गई साड़ियों का एक ब्रांड लॉन्च किया था और वह उन्हें इस दिशा में प्रेरित करने का श्रेय भी जहीर को देती हैं।
अभिनेत्री बाेलीं, "मेरा ब्रांड अकुती उनके दिमाग की उपज थी। उन्होंने ही मुझसे कहा था कि यह कुछ ऐसा है, जो मुझे अपनी मां के लिए करने की जरूरत है। वह हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाते हैं।"
योजना
मां बनने को तैयार
सागरिका और जहीर की शादी को 7 साल हो चुके है। लिहाजा वह अक्सर मां बनने के सवालों को लेकर दो-चार होती हैं।
हाल ही में फिर उनसे यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "बिल्कुल। हम अपने जीवन के उस चरण के लिए बेहद उत्साहित हैं और माता-पिता बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हम अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकते, लेकिन यह कुछ ऐसा है, जिसका हमें खुद बहुत इंतजार है।"
शादी
2017 में की थी सागरिका ने शादी
बता दें कि 2017 में सागरिका ने पहले जहीर से सगाई की थी। फिर उसी साल उन्होंने उनके साथ कोर्ट मैरिज कर सबको हैरान कर दिया था।
सागरिका और जहीर की पहली मुलाकात अंगद बेदी के जरिए एक समारोह में हुई थी। जहीर तो सागरिका को देखते ही दिल हार बैठे थे। दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो बहुत जल्द प्यार में बदल गई।
सागरिका एक शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं, वो कोल्हापुर के रजवाड़ा खानदान से हैं।
जानकारी
किक्रेट की दुनिया में जहीर ने कमाया खूब नाम
महाराष्ट्र में श्रीरामपुर नगर में जन्में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर ने क्रिकेट करियर के दाैरान कई उपलब्धियां अपने नाम कीं, लेकिन 2015 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह 2011 में विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे।