LOADING...
इस 15 अगस्त 'सेक्रेड गेम्स 2' और ये बड़ी फिल्में हो रहीं रिलीज़

इस 15 अगस्त 'सेक्रेड गेम्स 2' और ये बड़ी फिल्में हो रहीं रिलीज़

Aug 14, 2019
04:31 pm

क्या है खबर?

स्वतंत्रता दिवस पर हर किसी भारतीय के मन में एक अलग सा जोश होता है। वहीं, नेशनल हॉलीडे होने की वजह से इस दिन लोगों की छुट्टी भी रहती है। ऐसे मे इस खास मौके पर हर साल बॉलीवुड की बड़ी फिल्में रिलीज़ होती है। इसी कड़ी में इस साल भी दो बड़ी फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा नेटफ्लिक्स भी अपनी फेमस वेब सीरीज़ का दूसरा सीज़न भी 15 अगस्त को ही रिलीज़ कर रही है।

जानकारी

15 अगस्त फिल्मों के शोकीन्स के लिए होगा खास

इस साल 15 अगस्त फैन्स के लिए बहुत ही ज्यादा खास होने वाला है। यकीनन फिल्मों का शौक रखने वालों के लिए सिनेमाघरों के साथ-साथ नेटफ्लिक्स पर भी बेहतर ऑप्शन उपलब्ध होगा। ऐसे में आपके पास एक समय पर कई च्वॉइस होंगी।

#1

मिशन मंगल

बता दें कि गुरुवार को अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, नयनतारा भी अहम किरदारों में हैं। जगन शक्ति निर्देशित 'मंगल मिशन' की कहानी भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजने पर आधारित है। मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत मंगलयान 5 नवम्बर, 2013 के दिन इसरो ने लॉन्च किया था। फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

Advertisement

Advertisement

#2

बटला हाउस

'मिशन मंगल' के अलावा 15 अगस्त को जॉन अब्राह्म की 'बाटला हाउस' भी रिलीज़ होगी। 'मिशन मंगल' की तरह ही 'बाटला हाउस' की कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ इसके गाने 'साकी साकी' को भी काफी पसंद किया गया। 'बाटला हाउस' की कहानी बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है। बाटला हाउस एनकाउंटर 9 सितंबर, 2008 को दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस में हुआ था। इसमें जॉन के साथ मृणाल ठाकुर दिखाई देंगी।

#3

सेक्रेड गेम्स 2

'बाटला हाउस' और 'मिशन मंगल' के अलावा 15 अगस्त को ही 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीज़न भी रिलीज़ होने जा रहा है। यह सीरीज़ विक्रम चंद्रा के उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है। इसके पहले सीज़न का काफी पसंद किया गया था जिसके बाद से लंबे समय से दर्शक इसके दूसरे सीज़न का इंतजार कर रहे थे। 'सेक्रेड गेम्स 2' में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, सैफ अली खान, पंकज त्रिपाठी के अलावा कल्कि कोचलिन और रणवीर सूरी भी दिखेंगे।

कयास

'सेक्रेड गेम्स 2' पर पड़ सकता है असर!

गौर फरमाने वाली बात यह भी है कि इस बार 15 अगस्त के साथ ही रक्षाबंधन का त्योहार भी है। ऐसे में छुट्टी वाले दिन लोग ज्यादातर सिनेमाघरों का रुख करना ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं, वेब सीरीज़ के साथ ऐसी मान्यता भी होती है कि इसे कभी भी आराम से घर पर देखा जा सकता है। तो हो सकता है कि 'सेक्रेड गेम्स 2' की लोकप्रियता पर इसका असर पड़े!

Advertisement