Page Loader
क्या दूसरे सीज़न में खत्म हो जाएगी 'सेक्रेड गेम्स' की कहानी? जानें

क्या दूसरे सीज़न में खत्म हो जाएगी 'सेक्रेड गेम्स' की कहानी? जानें

Aug 10, 2019
11:23 am

क्या है खबर?

नेटफ्लिक्स की मशहूर भारतीय वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' ने सफलता की नई कहानी रची। काफी समय से दर्शक इसके अगले सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं। अब इसके चाहने वालों का इंतज़ार खत्म हो गया है। सेक्रेड गेम्स का सीज़न 2 अगले हफ्ते से शुरू होने जा रहा है। जहां 'सेक्रेड गेम्स 2' के दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं, सीज़न 2 के बाद मेकर्स को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है।

बयान

खुद तैयार कर लेते हैं कहानी- विक्रम

यह सीरीज़ विक्रम चंद्रा के उपन्यास 'सेक्रेड गेम्स' पर आधारित है। शो के प्लॉट पर बात करते हुए विक्रम ने कहा कि जब नॉवेल की कहानी खत्म हो जाती है तो खुद कहानी तैयार कर लेते हैं।

नॉवेल

कहानी का प्लॉट तैयार करने में हो सकती हैं दिक्कतें

'सेक्रेड गेम्स 2' खत्म होने के बाद इसके शो रनर विक्रमादित्य मोटवानी को उन्हीं दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जो 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' के बाद डेविड बेनीऑफ और डी बी वेस को करनी पड़ी थीं। दरअसल, नॉवेल खत्म होने के बाद मेकर्स को समझ नहीं आता कि आगे की कहानी का प्लॉट कैसे तैयार करना है। जैसा हम 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' में देख चुके हैं। ऐसा ही कुछ 'सेक्रेड गेम्स 2' के बाद देखने को मिल सकता है।

नॉवेल

किताब में नहीं है कल्कि का किरदार

विक्रम ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की रणनीति को स्वीकार किया, जिसमें शो के लेखक ने नॉवेल की कहानी से हटकर प्लॉट तैयार कर दर्शकों का ध्यान भटका दिया था। विक्रम ने एक इंटरव्यू में कहा, "हम बहुत कुछ करते हैं जो किताब में नहीं होता है।" इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कल्कि कोचलिन का किरदार किताब में नहीं हैं। यह एक किरदार है जिसे क्रिएट किया गया है।

वेब सीरीज़

सीज़न 2 के बाद खत्म हो जाएगी कहानी

वहीं, सीरीज़ में इंस्पेक्टर सरताज सिंह का किरदार निभा रहे सैफ अली खान एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कह चुके हैं कि वह इस बात को लेकर निश्चित नहीं हैं कि सीज़न 2 के बाद शो कहां जाएगा। सैफ ने कहा था, "इसकी कहानी सीज़न 2 के बाद खत्म हो जाएगी। ऐसे में मुझे पता नहीं है कि मेकर्स इसकी कहानी को आगे बढ़ाएंगे कि नहीं। लेकिन हमेशा ज्यादा कि गुंजाइश होती है।"

जानकारी

शायद सीज़न 2 के आगे भी देखने को मिलेगी 'सेक्रेड गेम्स' की कहानी

इस पर विक्रम ने भी कहा कि चीजें हमेशा चलती रहनी चाहिए और वे चीजों को बनाएंगे भी। ऐसे में विक्रम की बातें इस ओर इशारा कर रही हैं कि शायद सीज़न 2 के बाद भी हमें 'सेक्रेड गेम्स' की कहानी देखने को मिलेगी।

तारीख

15 अगस्त से शुरू होगा सीज़न 2

वहीं, 'सेक्रेड गेम्स 2' की बात करें तो यह 15 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसके ट्रेलर में पुराने किरदारों के अलवा रणवीर शूरी और कल्कि भी नजर आए थे। गायतोंडे (नवाजु्द्दीन सिद्दिकी) ट्रेलर में अलग अंदाज में दिखा था। वह सूट-टाई पहने दिखा था। इसमेंं गुरुजी बने पंकज त्रिपाठी भी दिखाई दिए थे। बड़े बालों और ग्रे चश्मे के साथ वह कूल लुक में दिखे थे।

संभावनाएं

मजेदार होगा सीज़न 2

बता दें कि 2018 में आए 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीज़न को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने निर्देशित किया था। सीज़न 2 को अनुराग कश्यप और नीरज घायवान ने डायरेक्ट किया है। जिस तरह से एक-एक कर सीज़न 2 से जुड़ी चीजों का खुलासा किया। ऐसे में माना जा रहा है कि सीज़न 2 काफी दिलचस्प होने वाला है। बता दें कि दूसरे सीज़न के एपिसोड्स के नाम बिदालह-ए-गीता, कथम् अस्ति, अंतरा महावन और उनागम हो सकते हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

नेटफ्लिक्स इंडिया का इंस्टाग्राम पोस्ट