
आ गई 'सेक्रेड गेम्स 2' की रिलीज़ डेट, इस महीने से होगा शुरू
क्या है खबर?
साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' ने खूब तहलका मचाया था।
इसका डायलॉग 'कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है' आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
इसके बाद से दर्शक लगातार दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे में दूसरे सीज़न का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरा सीज़न जुलाई से प्रसारित किया जाने वाला है।
शीर्षक
ये हो सकते हैं चार एपिसोड्स के नाम
इसके पहले नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए गए थे जिनको देख कर कहा जा रहा है कि दूसरे सीज़न के एपिसोड्स के नाम बिदालह-ए-गीता, कथम् अस्ति, अंतरा महावन और उनागम हो सकते हैं।
गौरतलब है कि पहले सीज़न के एपिसोड्स के नाम भी हिंदू पौराणिक कथाओं के आधार पर रखे गए थे।
पहले सीज़न में अश्वत्थामा, हलाहल, अतापि वतापी, ब्रह्महत्या, सारामा, प्रेतकल्प, रूद्रा और ययाती जैसे शीर्षक थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
नेटफ्लिक्स इंडिया का इंस्टाग्राम पोस्ट
उत्सुकता
'सेक्रेड गेम्स 2' के शुरू होने के पहले भी मिल चुके हैं संकेत
इससे पहले भी नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम्स सीज़न 2 शुरू होने के संकेत दिए थे। नेटफ्लिक्स इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था जिसमें लिखा था कि, 'कैंलेंडर निकाल, तारीख लिख ले, 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है।'
शो को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा लगातार रहस्य बढ़ाने वाले ट्वीट किए जा रहे हैं और इन ट्वीट्स के चलते फैन्स की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स इंडिया का ट्वीट
The worst is yet to come. Sacred Games will be back for Season 2. pic.twitter.com/lSBIzQR2b9
— Netflix India (@NetflixIndia) September 21, 2018
जानकारी
सैफ-नवाज़ के अलावा राधिका आप्टे भी अहम किरदार में आईं थीं नज़र
बता दें कि क्राइम थ्रिलर 'सेक्रेड गेम्स' की कहानी इसी नाम से छपे विक्रम चंद्रा के मशहूर उपन्यास पर आधारित है। पहले सीज़न का निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था। पहले सीज़न में सैफ-नवाज़ के आलावा राधिका आप्टे भी अहम किरदार में थीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन और सैफ अली खान
शो
सीज़न 2 में पंकज त्रिपाठी का होगा अहम रोल
गौरतलब है कि 'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीज़न लीड किरदार गणेश गायतोंडे की मौत के साथ खत्म हुआ था।
ज्ञात हो कि सीजन के आखिरी में गायतोंडे अपने एक करीबी गुरुजी का भी खुलासा करता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो का मुख्य आकर्षण खन्ना गुरुजी की ही ये कहानी होगी।
बता दें कि खन्ना गुरुजी के किरदार में पंकज त्रिपाठी दिखाई देने वाले हैं और इस कहानी में गणेश गायतोंडे के किस्से भी बार बार सामने आएंगे।