
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अनाउंस की 'सेक्रेड गेम्स 2' की रिलीज़ डेट, एपिसोड्स के ये होंगे टाइटल!
क्या है खबर?
साल 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' ने खूब तहलका मचाया था।
इसका डायलॉग 'कभी-कभी लगता है कि अपुन ही भगवान है' आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
दूसरे सीज़न का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार खत्म होता नज़र आ रहा है।
नेटफ्लिक्स इंडिया द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया है।
इस पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगले महीने से इसके दूसरे सीज़न का प्रसारण होने वाला है।
सोशल मीडिया
नेटफ्लिक्स ने दिए संकेत
नेटफ्लिक्स ने सस्पेंस बरकरार रखते हुए ये ऐलान किया है कि 'बोलो अहम् ब्रह्मास्मि: 6 दिन में सब कुछ दिखाई देने लगेगा।'
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 1 अप्रैल से दूसरा सीज़न ऑन एयर हो सकता है।
इस पोस्ट में चार फोटो भी दिख रही हैं। बता दें कि यही डिजाइन वाली फोटो पहले सीजन की ओपनिंग के दौरान दिखी थी।
इस आधार पर कहा जा रहा है कि ये दूसरे सीज़न की शुरुआत हो सकती है।
शीर्षक
ये हो सकते हैं चार एपिसोड्स के नाम
पोस्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि दूसरे सीज़न के एपिसोड्स के नाम बिदालह-ए-गीता, कथम् अस्ति, अंतरा महावन और उनागम हो सकते हैं।
गौरतलब है कि पहले सीज़न के एपिसोड्स के नाम भी हिंदू पौराणिक कथाओं के आधार पर रखे गए थे।
पहले सीज़न में अश्वत्थामा, हलाहल, अतापि वतापी, ब्रह्महत्या, सारामा, प्रेतकल्प, रूद्रा और ययाती जैसे शीर्षक थे।
इंस्टाग्राम पोस्ट
नेटफ्लिक्स इंडिया ने शेयर किया पोस्ट
जानकारी
'सेक्रेड गेम्स 2' के शुरू होने के पहले भी मिल चुके हैं संकेत
इससे पहले भी नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम्स सीज़न 2 शुरू होने के संकेत दिए थे। नेटफ्लिक्स इंडिया के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था जिसमें लिखा था कि, 'कैंलेंडर निकाल, तारीख लिख ले, 14 दिन में कुछ बड़ा होने वाला है।'
ट्विटर पोस्ट
नेटफ्लिक्स इंडिया का ट्वीट
The worst is yet to come. Sacred Games will be back for Season 2. pic.twitter.com/lSBIzQR2b9
— Netflix India (@NetflixIndia) September 21, 2018
जानकारी
सैफ-नवाज़ के अलावा राधिका आप्टे भी अहम किरदार में आईं थीं नज़र
बता दें कि क्राइम थ्रिलर 'सेक्रेड गेम्स' की कहानी इसी नाम से छपे विक्रम चंद्रा के मशहूर उपन्यास पर आधारित है। पहले सीज़न का निर्देशन अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था। पहले सीज़न में सैफ-नवाज़ के आलावा राधिका आप्टे भी अहम किरदार में थीं।
कहानी
मराठी अभिनेत्री अमृता सुभाष आएंगी नज़र
खबरों के मुताबिक, सीज़न 2 में सैफ अली खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अलावा मराठी अभिनेत्री अमृता सुभाष भी नज़र आएंगी। अमृता, नवाज़ुद्दीन का साथ देती नजर आएंगी। सीरीज़ की कहानी में उनका अहम रोल रहने वाला है।
वहीं इस सीज़न में गणेश गायतोंडे के जेल से बाहर निकलने से आगे की कहानी को दिखाया जाएगा।
जेल के बाद गायतोंडे केन्या पहुंच जाता है। 'सेक्रेड गेम्स 2' में मुंबई में सरताज और केन्या में गायतोंडे की जिंदगी को दिखाया जाएगा।