सचिन पिलगांवकर का शो 'तू-तू, मैं-मैं' की जल्द होगी वापसी, सुप्रिया निभाएंगी सास का किरदार
क्या है खबर?
90 के दशक के मशहूर टीवी शो 'तू तू मैं मैं' में दिखी सास और बहू के बीच की खट्टी-मिट्ठी नोंकझोक को लोगों ने काफी पसंद किया था। 1994 में शुरू हुआ यह शो 6 साल तक चला था।
2006 में 'कड़वी खट्टी मीठी' नाम से इसका सीक्वल भी आया और अब निर्देशक सचिन पिलगांवकर ने तीसरे सीजन का ऐलान किया है।
हालांकि, इस बार दिवंगत अभिनेत्री रीमा लागू की जगह सास के किरदार में सुप्रिया पिलगांवकर नजर आएंगी।
विस्तार
इस बार कहानी में आएगा ट्विस्ट
सचिन ने 'तू तू मैं मैं' के नए सीजन के साथ वापसी का फैसला लिया है, लेकिन इस बार बहू बनकर लोगों का दिल जीतने वाली सुप्रिया रीमा सास की भूमिका में नजर आएंगी।
न्यूज 18 से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "हम शो को वापस लाने की योजना बना रहे हैं। हम पहले से ही इस पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस बार कहानी में ट्विस्ट है और सुप्रिया सास के किरदार में नजर आएंगी।"
जानकारी
2017 में हो गया था अभिनेत्री रीमा का निधन
मां के किरदार निभाकर पर्दे पर छाने वाली रीमा ने 2017 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। अभिनेत्री को 59 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ा था। उस दौरान अभिनेत्री महेश भट्ट के टीवी शो 'नामकरण' में काम कर रही थीं।
बयान
टीवी नहीं OTT पर आएगा शो
अभिनेता और निर्देशक सचिन का मानना है कि 'तू तू मैं मैं' आज भी दर्शकों के जेहन में है।
वह कहते हैं, "जब यह शो आया था तब आज की यह पीढ़ी जरूर स्कूल में रही होगी और इसे देखते हुए बड़ी हुई होगी। यह किसी डेली सोप की तरह नहीं था और हर हफ्ते इसका नया एपिसोड आता था।"
उन्होंने कहा, "मैं नए सीजन को टीवी पर नहीं लाना चाहता। मैं इसके लिए OTT प्लेटफॉर्म को ही प्राथमिकता दूंगा।"
जानकारी
ये सितारे थे शो में शामिल
शो में सुप्रिया और रीमा के अलावा निर्देशक सचिन भी नजर आए थे। साथ ही महेश ठाकुर, भावना बलसावर, जयती भाटिया, अली असगर और स्वप्निल जोशी जैसे सितारे भी शामिल थे। अब नए सीजन में कुछ पुराने और नए सितारे शामिल हो सकते हैं।
वर्कफ्रंट
बाल कलाकार के रूप में सचिन ने की थी शुरुआत
सचिन ने बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत की थी। 65 वर्षीय सचिन हिंदी ही नहीं मराठी फिल्मों के भी मशहूर अभिनेता हैं और वह गाने भी गाते हैं।
उन्होंने 'गीत गाता चल' (1975), 'बालिका वधू' (1976), 'अंखियों के झरोखों से' (1978) और 'नदिया के पार' (1982) जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम है।
वह डिज्नी+ हॉटस्टार के राजनीतिक थ्रिलर शो 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' के तीसरे सीजन का भी हिस्सा हैं।