ऋतिक रोशन संग रिश्ते के चलते नफरत झेल रहीं सबा आजाद का ट्रोलर्स को करारा जवाब
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन ने जब से अभिनेत्री सबा आजाद को डेट करना शुरू किया है, दोनों अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। सबा के साथ ऋतिक की जोड़ी कई लोगों काे खटकती है। यही वजह है कि जब भी दोनों का साथ घूमते-फिरते कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो खासतौर से लोग सबा की खूब खिल्ली उड़ाते हैं।
अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होने वाली सबा ने हाल ही में इस पर बात की।
आइए जानें उन्होंने क्या कहा।
दो टूक
ट्रोल वो करते हैं, जो अपने जीवन से निराश होते हैं- सबा
इंडियन एक्सप्रेस से हालिया बातचीत में सबा ने कहा, "मैं सोशल मीडिया पर लगातार 3 दिन पोस्ट करती हूं और फिर 1 महीने के लिए गायब हो जाती हूं। अगर आप एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं तो आप फर्जी अकाउंट नहीं बनाएंगे और लोगों को ट्रोल नहीं करेंगे। मैं भला उस व्यक्ति की परवाह क्यों करूंगी, जिसका कोई चेहरा नहीं है, कोई पहचान नहीं है, जो सिर्फ पीछे से बकवास कर सकता है और अपने जीवन से निराश है।"
बेफिक्र
"अब मुझे नहीं पड़ता कोई फर्क"
सबा कहती हैं, "शुरुआत में मुझे लगता था कि अगर मैं अपना काम से काम रखती हूं तो आप क्यों मेरी जिंदगी में दखल दे रहे हैं, जिससे आपका कोई वास्ता ही नहीं है, लेकिन फिर कुछ समय बाद मुझे यह अहसास हो गया कि ट्रोलर्स की वजह से मुझे अपनी नींद-चैन नहीं गंवाना। ये इस लायक नहीं है। अब मैं इनसे निपटने के लिए मोटी चमड़ी की हो गई हूं। कौन क्या कहता है, मुझे इसकी परवाह नहीं होती।"
कारण
क्यों ट्रोलिंग का शिकार होती हैं सबा?
सबा को अक्सर अपने लुक को लेकर खरी-खोटी सुननी पड़ती है।
कुछ उन्हें ऋतिक की बेटी कहते हैं। सबा की उम्र 39 साल है, वहीं ऋतिक 51 साल के हैं। दोनों उम्र के इस फासले के कारण भी ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं।
कुछ दिनों पहले ऋतिक-सबा का वीडियो सामने आया था, जिस पर एक यूजर ने लिखा था, 'कंगना रनौत से ऋतिक- रोशन जी ये कहां से ढूंढी आपने कम से कम मेरी इज्जत का ख्याल किया होता।'
मुलाकात
कैसे मिले थे सबा और ऋतिक?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबा और ऋतिक की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों पहले दोस्त बने और फिर बातों का सिलसिला आगे बढ़ा। वे काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सबा अभिनेत्री होने के साथ ही गायिका भी हैं और म्यूजिक शो करती हैं। अभिनेत्री ने 'दिल कबड्डी' जैसी कई फिल्में कीं, लेकिन ऋतिक संग रिश्ते के बाद वह सुर्खियों में आईं।
आजकल सबा अपने नए शो 'क्राइम बीट' को लेकर चर्चा में हैं।