रूसी अभिनेत्री कमिला बेल्यात्सकाया की खौफनाक मौत, समंदर किनारे बहा ले गई लहर
रूसी अभिनेत्री कमिला बेल्यात्सकाया नहीं रहीं। हाल ही में एक खौफनाक हादसे में उनकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख किसी का भी दिल दहल जाए। कमिला महज 24 साल की थीं। वह समंदर किनारे योगा कर रही थीं। योग करते वक्त समंदर की लहरें तेजी से आईं और उन्हें बहाकर ले गईं। वो थाईलैंड के कोह समुई आइलैंड पर योग कर रही थीं। उन्हें ये जगह बेहद पसंद थी।
बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टी मनाने गई थीं अभिनेत्री
बताया जा रहा है कि कमिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मनाने आई थीं। थाईलैंड मीडिया मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, वहां एक शख्स ने अभिनेत्री को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सका। बाद में अभिनेत्री की लाश समंदर में कई किलोमीटर दूर मिली। कमिला कई बार सोशल मीडिया पर इस जगह की तारीफ कर चुकी थीं और उन्होंने इसे धरती की सबसे अच्छी जगह बताया था।
Twitter Post
सामने आया भयावह वीडियो
अभिनेत्री ने समुई के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर लिखा था, 'मुझे समुई बहुत पसंद है। ब्रह्मांड का धन्यवाद कि मैं यहां हूं। मैं सच में बहुत खुश हूं।' वीडियो में देखा जा सकता है कि कमिला अपनी कार में सवार होकर समुद्र के किनारे लहरों का मजा लेने के लिए वहां पहुंचीं। उन्होंने अपनी कार से योग मैट निकाला और चट्टानों की दिशा में चल पड़ीं। कुछ समय बाद उनके साथ-साथ उनका योग मैट पानी में तैरता हुआ दिखा।